Dhamtari : सीएम से चार सड़कों की सौगात दिलाने पर व्यापारियो ने किया महापौर का सम्मान

Dhamtari : सीएम से चार सड़कों की सौगात दिलाने पर व्यापारियो ने किया महापौर का सम्मान

Dhamtari : सीएम से चार सड़कों की सौगात दिलाने पर व्यापारियो ने किया महापौर का सम्मान

छग चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी पहुंचे निगम कार्यालय

आवागमन की सुविधा के साथ शहर की सुंदरता और व्यापार बढ़ेगा

Dhamtari :धमतरी/ महापौर विजय देवांगन के अथक प्रयासों से शहर को चार सड़को के चौड़ीकरण की सौगात मिली है। इससे न सिर्फ आवागमन की सुविधा में इजाफा होगा बल्कि शहर की सुंदरता बढ़ेगी और व्यापार भी बढ़ेगा क्योंकि अच्छी सड़के आसपास के लोगो को शहर आने के लिए आकर्षित करती है, इसका सीधा फायदा व्यापार में बढोत्तरी के रूप में मिलता

https://jandhara24.com/web-stories/world-food-safety-day-2023-know-why-world-food-safety-day-is-celebrated/

Dhamtari :है। यही कारण है कि सीएम से चार सड़को की सौगात मिलने पर व्यापारियो में खुशी है। सोमवार को छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ शहर व्यापारी निगम कार्यालय पहुंचे और महापौर का सम्मान कर आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व धमतरी विधानसभा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धमतरी

आगमन हुआ था, इस दैरान उन्होंने अंबेडकर चौक से गंगरेल तक सड़क चौड़ीकरण, गोकुलपुर वार्ड से बिलाई माता मंदिर होते हुए नहर नाका चौक तक सड़क निर्माण, सिहावा चौक से कोलियारी तक सड़क निर्माण और रत्नाबांधा चौक सिग्नल से ग्राम मुजगहन तक सड़क निर्माण कार्यों की घोषणा की। इन चारों सड़को के लिए महापौर विजय देवांगन ने

खास दिलचस्पी दिखाते हुए निगम से प्रस्ताव बनाकर भेजा था। वहीं लगातार मुख्यमंत्री के समक्ष मांग करते आ रहे थे। दरअसल इन सड़कों का चौड़ीकरण व निर्माण कार्य शहर की जरूरत है। समय के साथ शहर की आबादी और वाहनों की संख्या में इजाफा हुआ है, यातायात का दबाव भी काफी बढ़ गया है, ऐसे में चौड़ी सड़कों पर बल दिया गया। लगातार

प्रयास से महापौर विजय देवांगन को चारों सड़को की सीएम से घोषणा कराने में सफलता भी मिली जो धमतरी के विकास में मिल का पत्थर साबित होगी। यही कारण है कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने शहर विकास को नई दिशा देने एवं सफल प्रयास कार्य करने पर महापौर विजय देवांगन का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही मांग

रखी कि सड़क को ड्रेन टू ड्रेन बनाया जाए ताकि पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था के साथ ही धूल से भी निजात मिले। महापौर श्री देवांगन ने कहा कि शहर के चारों ओर रोड निर्माण होने से शहर की सुंदरता में चार चांद लगेगा, साथ ही दुर्घटना होने की संभावना कम होगी, सब से बड़ी समस्या धूल से निजात मिलेगी। आवागमन की अच्छी सुविधा लोगो

को उपलब्ध होगी। चारो सड़क को ड्रेन टू ड्रेन बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के ई को निर्देशित करने की बात कर व्यापारियो को आश्वस्त किया। साथ ही कहा कि व्यापारी हित में काम करने हमेशा तत्पर रहेंगे।

Security Of Wrestlers : सरकार से बातचीत के बुलावे पर अनुराग ठाकुर के घर पहुंचे पहलवान, मीटिंग जारी…क्या निकलेगा कोई रास्ता ?
इस दौरान एमआईसी सदस्य अवैश हाशमी,केंद्र कुमार पेंदरिया,कमलेश सोनकर,पार्षद नीलू पवार,कांग्रेस के वरिष्ठ होरीलाल साहू, चेंबर अध्यक्ष महेश जसूजा,अरविंद दोशी,सुरेश महावर,प्रमोद गुप्ता,अशोक चारवानी,धनराज लुनिया,सलज अग्रवाल,प्रकाश थारवानी,नरेंद्र होतवानी,अशोक नोतवानी, मनीष आसवानी,गोपाल दादलानी,राकेश आहूजा,अनिल साहेब, एवम अन्य व्यापारी सम्मिलित हुए रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU