Dhamtari : धमतरी के संचालक मंडल ने विधायक रंजना साहू का किया सम्मान

Dhamtari

Dhamtari संचालक मंडल के सम्मान से अभिभूत हूं : रंजना साहू

Dhamtari धमतरी– जिला सहकारी संघ मर्यादित धमतरी द्वारा संघ के सभागार में धमतरी विधानसभा के ऊर्जावान, प्रखर व ओजस्वी वक्ता के रूप में लोकप्रिय विधायक  रंजना डीपेंद्र साहू  का छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के उत्कृष्ट विधायक चयन पर सम्मान समारोह के आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रंजना साहू एवं विशिष्टता प्रदान करने छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के संचालक परिणिता साहू की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला सहकारी संघ धमतरी के संचालक मंडल के सभी सदस्यों द्वारा सम्माननीय अतिथियों का पुष्प गुच्छ व पुष्पहार द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत उपरांत संघ के अध्यक्ष टी एल साहू ने अपने उद्बोधन में विधायक को संचालक मंडल की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक चयन होने पर शुभकामनाएं व बधाई देते हुए संघ के लंबित अभिदाय राशि के सम्बन्ध में विधानसभा पटल पर ध्यानाकर्षण के द्वारा शासन को अवगत कराने एवं लम्बित अभिदाय राशि तत्काल प्रदान कराने पर आभार व्यक्त करते हुए संस्था की गतिविधियों से अवगत कराकर समस्याओं का निराकरण कर सहयोग प्रदान करने निवेदन किया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के संचालक परिणिता साहू ने जिला संघ व राज्य सहकारी संघ के मूल उद्देश्यो व कर्तव्यो से अवगत कराते हुए बताया कि सहकारिता के माध्यम से सहकारिता के सिद्धांतों एवं कार्य प्रणाली का सैद्धांतिक एवं व्यवसायिक शिक्षण व प्रशिक्षण का कार्य कृषको तक पहुंचाने का है। सम्माननीय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने अपने उद्बोधन में संघ के प्रथम अध्यक्ष स्वर्गीय दाऊ प्रवीण चंद्राकर जी को याद कर उन्हें नमन किया, तत्पश्चात विधायक ने कहा कि जिला सहकारी संघ द्वारा अपने उद्देश्यों के अनुरूप जिले में सहकारी आंदोलन की उपलब्धियों के बारे में जागरूकता पैदा कर कार्य योजना बनाकर सहकारिता से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है वह प्रशंसनीय है, इसे सतत क्रियाशील बनाए रखने अपनी शुभकामनाएं देते हुए संघ की समस्याओं व कमियों को दूर करने सदैव सहयोग का आश्वासन दिया। अंत में संघ संचालकों द्वारा सम्माननीय अतिथियों को श्रीफल व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

Rajnandgaon : छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के कार्यदक्षता के कारण राज्य का हुआ विकास  : फेडरेशन

सम्मान समारोह के गरिमामय कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष टेमन लाल साहू , संचालकगण क्रमशः नंदकुमार साहू, रामप्रसाद साहू , भीमसेन तारक, रामेश्वर प्रसाद चंद्राकर, फूलबाई कंवर, उषा ओमप्रकाश साहू, कुंजीलाल साहू, चेतन लाल साहू , प्रेम लाल साहू, बिसहत राम साहू, रमलूराम कुंजाम, जनक राम साहू, बेनी रामपाल, राजू सिंह ठाकुर सहित कृषक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संघ प्रबंधक  ए पी गुप्ता द्वारा तथा आभार प्रदर्शन संघ संचालक  नंदकुमार साहू द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU