Development exhibition : शासन की योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाती छायाचित्र प्रदर्शनी को लोगों ने सराहा

Development exhibition :

Development exhibition :  शासन की योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाती छायाचित्र प्रदर्शनी को लोगों ने सराहा

Development exhibition :  धमतरी ! प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने के मौके पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा आज से विकासखण्ड स्तरीय विकास प्रदर्शनी लगाई जा रही है। नगरी स्थित एसडीएम कार्यालय परिसर में आज लगे इस एक दिवसीय प्रदर्शनी में लोगों का तांता लगा रहा।

Development exhibition :  एसडीएम और तहसील कार्यालय पहुंचे लोगों ने यहां शासन की उपलब्धियों और योजनाओं को दर्शाती छायाचित्र प्रदर्शनी का जायजा लिया और इसकी तारीफ भी की। साथ ही शासन की योजनाओं संबंधी ब्रोशर, पांपलेट, पुस्तिका भी निःशुल्क में प्राप्त किया।

नगरी के राहुल ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने निःशुल्क पुस्तक, पॉम्पलेट, ब्रोशर को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी फायदेमंद बताया। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अपने दोस्तों को भी अवगत कराने की बात उन्होंने कही।

  इसी तरह मेचका के मोहन जालेन्द्र, ज्ञानेश्वर ध्रुव, महेन्द्र, सांकरा के सुरेश कुमार, हेमन्त कुमार भण्डारी, सिहावा के राहुल नागवंशी, खालगढ़ के जीवराखन, फरसियां के भगत राम नवरंगी, दुगली के बीर सोनवानी, बेलर के घुरव राम भतरे, सरईटोला के गौतम चन्द्रवंशी इत्यादि ने भी विकास प्रदर्शनी को काफी सराहा। ज्ञात हो कि गुरूवार 22 दिसम्बर को दशहरा मैदान कुरूद में एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU