Deputy CM TS Singhdev : डिप्टी सीएम बनते ही टीएस सिंहदेव ने सरकारी कर्मचारियों से किए गए वादे को लेकर कह दी बड़ी बात……

Deputy CM TS Singhdev : डिप्टी सीएम बनते ही टीएस सिंहदेव ने सरकारी कर्मचारियों से किए गए वादे को लेकर कह दी बड़ी बात......

Deputy CM TS Singhdev : डिप्टी सीएम बनते ही टीएस सिंहदेव ने सरकारी कर्मचारियों से किए गए वादे को लेकर कह दी बड़ी बात……

Deputy CM TS Singhdev :रायपुरः छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कद्दावर नेता टीएस सिंहदेव डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर ही उनके समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरन उन्होंने एयरपोर्ट पर

https://jandhara24.com/news/164514/ts-singh-deo-now-deputy-chief-minister/

Deputy CM TS Singhdev : मीडिया से रूबरू होकर उनके सवालों का जवाब दिया। मीडिया ने डिप्टी सीएम सिंहदेव से पूछा कि आपने पिछले विधानसभा चुनाव का घोषणा पत्र बनाया था, जो वादे बाकी हैं क्या उनको पूरा करेंगे?

इस सवाल के जवाब में मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैं तो टीम का एक सदस्य हूं, मिलकर करेंगे। कई काम बाकी है कर्मचारियो के लिए भी बहुत कुछ हमने जो कहा था वो भी अभी बाकी है।

अन्य ऐसे कई मुद्दे हैं जो बाकी है, हम लोग समीक्षा भी कर रहे थे। घोषणा पत्र के प्रमुख जो 26 बिंदू हैं उनमें 12 वादे अभी होने बाकी हैं। 12 वादे हमने आंशिक रूप से कर लिए हैं।

तो ये कहा जा सकता है कि कुछ हुआ है कुछ होना बाकी है।

इससे पहले उन्होंने आगामी चुनाव में सीएम फेस को लेकर कहा कि जो जिम्मेदारी मिलेगी वो करेंगे। आज भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं और अमूमन यही होता है

जो मुख्यमंत्री हाते हैं या पीसीसी चीफ होते हैं यही आगे रहते हैं। इन्हीं का चेहरा आगे रहता है। परंपरा कांग्रेस में भी रही है, अमूमन पिछले बार भी हमने यही किया था। मिलकर चुनाव लड़ा था।

कोई एक आदमी चुनाव नहीं लड़ा सकता, कोई एक आदमी चुनाव नहीं जीता सकता। पिछले बार भी समूहिक चुनाव लड़ा था।

Etawah UP Crime News : बाथरूम में मिली खून से लथपथ लाश, व्यवसायी के बेटे ने खुद को मारी गोली

बता दें कि कल देर रात कांग्रेस पार्टी ने टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने का ऐलान किया था।

इससे पहले प्रदेश के कांग्रेस नेताओं और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हुई थी,

जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने का ऐलान किया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU