Deceased kabaddi player मृतक कबड्डी खिलाड़ी के परिजन को सीएम भूपेश बघेल ने चार लाख देने की घोषणा की

Deceased kabaddi player

अनिता गर्ग

Deceased kabaddi player  विधायक लालजी सिंह राठिया ने गहरा शोक जताया।

Deceased kabaddi player  घरघोड़ा / छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की धूम पूरे प्रदेश भर में मची हुई है। गांव-गांव में विलुप्त होते खेलों को सजोने का काम भूपेश सरकार कर रही है। बढ़-चढ़कर ग्रामीण हिस्सा ले रहे हैं।

Deceased kabaddi player  इसी बीच एक दर्दनाक दुखद खबर विकासखंड धरमजयगढ़ ब्लॉक घरघोड़ा थाना क्षेत्र के भालूमार से निकल कर आ रही है।11 अक्टूबर को कबड्डी खेल में पटकनी के दौरान एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तुरंत रायगढ़ रिफर कर दिया।

Deceased kabaddi player  रायगढ़ ले जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई थी।जिसे रायगढ़ पहुंचने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक नाम ठंडा राम मालाकार उम्र (35 )पिता जनक राम मालाकार बताया जा रहा है । युवा की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर सी फैल गई ।

Deceased kabaddi player  शासन प्रशासन ने भी इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए तत्काल सहायता राशि 50 हजार रुपए और परिवार सहायता राशि 20 हजार रुपए मृतक के परिवार को और प्रदान किया गया उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय देखते हुए । और संवेदनशील माननीय मुख्य मंत्री भूपेश बघेल द्वारा चार लाख रुपए सहायता राशि मृतक के परिजन को देने की घोषणा की ।

Deceased kabaddi player  इस घटना पर विधायक संवेदनशील लालजीत सिंह राठिया द्वारा गहरा शोक वयक्त करते हुए, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घरघोड़ा शिव शर्मा के माध्यम से शोकाकुल पीड़ित परिवार को संवेदना व्यक्त करते हुए, मृतक के परिजनों को शासन की ओर से जो भी आर्थिक क्षति पूर्ति होगी वह नियम नियमानुसार दिलाने का आश्वासन दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU