Death of tribals 70 से अधिक आदिवासियों की मौत पर प्रदेश सरकार कर रहीं लिपा पोती- केदार कश्यप

Death of tribals

Death of tribals उत्तर प्रदेश में भूपेश बघेल ने दिया था 50- 50 लाख मुआवजा, और सिलगेर, भरंडा के मृतक आदिवासी परिवार को कब देगें मुआवाजा

Death of tribals
Death of tribals 70 से अधिक आदिवासियों की मौत पर प्रदेश सरकार कर रहीं लिपा पोती- केदार कश्यप

Death of tribals जगदलपुर । पिछले दिनों रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आदिवासियों के मौत का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास कोई आंकड़ा नहीं हैं, सरकार आदिवासियों के मौत पर गंभीर नहीं हैं।

 

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-

Death of tribals मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार करते हुई पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि सरकार के पास 70 से अधिक बेगुनाह आदिवासियों की मौत हुई, सरकार के पास न तो आंकड़ा हैं और न ही संवेदनशीलता, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की आपसी कुर्सी की लड़ाई का खामियाजा निर्दोष आदिवासियों को भुगतान पड़ रहा हैं जिसकी ज़िम्मेदार प्रदेश की कांग्रेस सरकार हैं।

श्री कश्यप ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के मृतकों को 50-50 लाख रुपए देने की घोषणा करते हैं जबकि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार की लापरवाही से सिलगेर और भरण्डा में हुए आदिवासियों की मौत पर सरकार मौन साधे बैठी हैं।

*ईलाज के नाम पर सरकार झाड़ फूंक तक ही सीमित है मौत के कई महीनों पश्चात् सरकार ने गठित किया टीम पर ईलाज अभी तक संभव नहीं हो पा रहा है।

Death of tribals रेगड़ट्टा में गंभीर एनीमिया की बिमारी से 20 लोगों की मौत हुईं और 45 लोगों की रहस्यमई मौत का कारण सरकार अभी तक पता नहीं कर पाई, सरकार आदिवासियों के मौत के कारण को लीपा पोती कर रहीं और न ही अभी तक सरकार का कोई भी नुमाईंदा रेगड़गट्टा में मामले को जानने अभी तक नहीं पहुंचा हैं। मेडिकल की टीम ने 20 एनीमिया की मौत के कारण को स्वीकार किया है परंतु अभी तक ईलाज की सुविधा अभी तक संभव नहीं हो पाई है ।

भूपेश बघेल को पता करना चाहिए मौत का आंकड़ा- केदार कश्यप

Death of tribals
Death of tribals 70 से अधिक आदिवासियों की मौत पर प्रदेश सरकार कर रहीं लिपा पोती- केदार कश्यप

Jagdalpur Musical Group जगदलपुर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा दी गई भजनों की प्रस्तुति

श्री कश्यप ने कहा कि भूपेश सरकार के पास आदिवासियों के मौत की जानकारी नहीं हैं, मुख्यमंत्री असंवेदनशील बयानबाजी करके नैतिक जिम्मेदारी से भाग रहें हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आदिवासियों के मौत का जवाब देना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU