Dantewada Today News : स्टेडियम के दीवाल पर प्लास्टर चढ़ाना पैसों की बर्बादी – पंत

Dantewada Today News : स्टेडियम के दीवाल पर प्लास्टर चढ़ाना पैसों की बर्बादी - पंत

Dantewada Today News : स्टेडियम के दीवाल पर प्लास्टर चढ़ाना पैसों की बर्बादी – पंत

Dantewada Today News : किसान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ग्राम विकास के पैसों की कटौती कर शहर में फिजूलखर्ची करना सही नहीं।

https://jandhara24.com/news/164161/sickle-cells-world-class-center-of-excellence-in-raipur/

Dantewada Today News : दंतेवाड़ा( 24 जून ) अखिल भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता संजय पंत ने दंतेवाड़ा प्रशासन पर कटाक्ष करते कहा है कि गांव में विकास के लिए जारी राशि का दुरूपयोग कर शहरों में विकास के नाम पर किए जा रहे कार्य फिजूलखर्ची से ज्यादा कुछ भी नहीं। पंत ने कहा कि बीते चार सालों से जिले के कई पंचायतों में कोई कार्य नहीं हुआ है जिससे गांवों का विकास ठप पड़ गया है

वहीं ग्रामीण विकास के लिए आए हुए राशि को जिला प्रशासन शहर चमकाने में खर्च कर रही है यह न्याय संगत नहीं है। दंतेवाड़ा हाईस्कूल मैदान में बने स्टेडियम की दीवार को छिलकर उस पर प्लस्तर चढ़ाने का कार्य पर भी सवाल खड़े करते कहा कि इसका टेंडर कब हुआ किस मद से खर्च किया जा रहा है कोई जानकारी नहीं है। कार्य स्थल पर बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। पंत ने कहा कि ऐसी खबर मिली है

Shrimad Bhagwat Katha : संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ

कि स्टेडियम के दीवार पर रंग रोगन कर चित्रकारी किए जाने के लिए दीवार पर प्लास्टर चढ़ाया जा रहा है। उन्होने कहा कि पूर्व में भी कई सरकारी भवनों के बाउण्ड्रीवाल पर लाखों खर्च कर चित्रकारी कला को उकेरा गया था आज उसका क्या हश्र है देखा जा सकता है। आरोप मढ़ते कहा कि केवल अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने काम दिया जा रहा है। हाल ही में पशु चिकित्सालय विभाग से लेकर गायत्री मंदिर

चौक तक बीटी सड़क नवीनीकरण का कार्य करोड़ों रूपए खर्च कर किया गया है। सड़क नवीनीकरण हुए एक माह भी नहीं बीता होगा और सड़क जगह जगह से उखड़ने लगा है। भ्रष्टाचार की आकंठ में डूबे लोगों पर प्रशासन की कोई नजर नहीं है। अंत में पंत ने कहा कि कोई भी व्यक्ति विकास का विरोधी नहीं हो सकता। विकास होना ही चाहिए मगर दिखावा व छलावा से नहीं बल्कि पूरे ईमानदारी से होनी चाहिए। सरकार

का पैसा जनता के टैक्स का पैसा है। केवल विकास की बात कहकर पैसों का दुरुपयोग करना और अपने चहेतों को फायदा पहुंचाना जनता के हित में नहीं बल्कि अहित में है। जानता के रुपयों को बर्बाद करने का हक किसी को नहीं। शहर विकास के नाम पर फिजूलखर्ची बंद होनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU