Dantewada News Today : स्वीप के अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओें के मताधिकारों को लेकर किया जा रहा जागरुक

Dantewada News Today :

Dantewada News Today शिविर में बनाया जा रहा दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड 

 

Dantewada News Today शासन की योजनाओं से लाभ लेने किया जा रहा प्रोत्साहित 

 

Dantewada News Today दंतेवाड़ा ।  शासन प्रशासन के प्रयासों ग्रामीण स्तर पर अब दिवांगजनों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। गांवों के अंदरुनी क्षेत्रों में पहुंच दिव्यांगों को सुविधा उपलब्ध कराने निरंतर शिविर जारी है। जिले में कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार विकासखंड स्तरीय दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Dantewada News Today इसी कड़ी में आज कटेकल्याण विकासखंड अन्तर्गत डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल छात्रावास परचेली में दिव्यांग्जन शिविर का आयोजन प्रातः 9 बजे से संध्या 5 बजे तक किया गया। जिसमें आस-पास के ग्रामों से बड़ी संख्या में दिव्यांग लोग शिविर का लाभ लेने पहुंचे । इस शिविर स्थल में अपर कलेक्टर संजय कनौजे के द्वार शिविर का अवलोकन करते हुए जायजा लिया गया। इस अवसर पर एसडीएम शिवनाथ बघेल, तहसीलदार पंकज बघेल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

शिविर में दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनाया जा रहा है। दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने से भविष्य में इसका लाभ दिव्यांगजनों को मिल सकेगा।

इस शिविर में स्वीप कार्यकर्म अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओें को उनके अधिकारों का उपयोग करने जागरुक किया गया साथ ही मतदान में दिव्यांगजनों की भागीदारी के महत्व को बताया गया और उन्हें मतदान केंद्रों में दी जानें वाली सुविधाएं जैसे रेम्प, पेयजल, बिजली एवं शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध होने की जानकारी दी गई। शिविर में सुविधा देने के लिए दिव्यांगता वार पृथक-पृथक पंजीयन काउंटर की व्यवस्था की गयी है, जिसके बाद मरीज संबंधित चिकित्सक के पास पहुँच अपना उपचार करा रहे हैं।

शिविर में नेत्र रोग, नाक कान गला रोग, अस्थि रोग मनोरोग विशेषज्ञों के द्वारा दिव्यांग जनों की जांच की गई। दिव्यांगजनों का जिला मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया। दिव्यांगजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के साथ ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र का नवीनीकरण भी किया गया। शिविर में पहुंचे लोगों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग छात्रवृत्ति, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना, जैसे योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लाभ लेने प्रोत्साहित किया गया।

Dantewada Bhairamband Gothan : स्कूली बच्चों को कराया गया भैरमबंद गोठान का भ्रमण 

उपसंचालक समाज कल्याण विभाग ने बताया कि इस शिविर में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण के अतिरिक्त यूडीआईडी पंजीयन, कृत्रिम अंगध्सहायक उपकरण हेतु आवेदन भी दिया गया। शिविर में लगभग 100 दिव्यांग व्यक्तियों का पंजीयन किया गया। जिसमें 70 दिव्यांगों का प्रमाणीकरण जारी किया गया। साथ ही 4 व्हील चेयर, 1 ट्रायसायकल 3 बैशाखी, 2 श्रवण यन्त्र, 1 ब्लाइंड स्टिक, 5 सामान्य छड़ी कुल 16 दिव्यांगों को सहायक उपकरण का वितरण किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU