Dantewada News Today : आदिवासी नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में भाजपा महिला मोर्चा दंतेवाड़ा ने किया पुतला दहन

Dantewada News Today :

Dantewada News Today आदिवासी नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में भाजपा महिला मोर्चा दंतेवाड़ा ने किया पुतला दहन

 

Dantewada News Today दंतेवाड़ा !  शनिवार रात सुकमा जिले के एर्राबोर के पोटा केबिन में आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में भारतीय जनता पार्टी दंतेवाड़ा ने महिला मोर्चा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री कवासी लखमा का बस स्टैंड दंतेवाड़ा में पुतला दहन किया | जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने कोंटा के विधायक एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि सुकमा जिला में इस प्रकार का एक महीना के अंदर नाबालिक बच्ची पर दुष्कर्म का यह दूसरा मामला है। सुकमा का कानून व्यवस्था बुरी तरह से ध्वस्त हो चूका है।

प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी ने कहा कि पोटा केबिन के अंदर भी बच्चिया सुरक्षित नहीं है,पोटा केबिन अधीक्षक के पद पर कवासी लखमा के इशारे पर मोटी कमीशन वसूल करके अपात्र लोगों की नियुक्तियां की जा रही है।मोटा कमीशन देने की एवज में कांग्रेस सरकार के द्वारा कवासी लखमा के इशारे पर पूरी तरह से छूट दी जा रही है। इसी का परिणाम है कि इस तरह के दुष्कर्म की घटना सामने आई है,इसीलिए स्थानीय मंत्री कवासी लखमा को इस्तीफा देना चाहिए।


अ ज जा मोर्चा प्रदेश महामंत्री नन्दलाल मुडामि ने कहा की इस घटना के बाद मंत्री कवासी लखमा को अपने पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है । जवाबदेही से बचने के लिए हर मुद्दे पर राजनीती करने वाले मंत्री कवासी लखमा व पुत्र हरीश कवासी इस घटना पर प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता गुप्ता ने कहा की मणिपुर की घटना पर राजनीति करने वाले अब आदिवासी छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले पर चुप क्यों है।

अ ज जा मोर्चा जिला अध्यक्ष मुन्ना मरकाम ने कहा कि एर्राबोर पोटा केबिन में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं एवं उनके पालक इतने भयभीत हैं कि अपनी बच्चियों को इस पोटा केबिन से वापस घर ले जा रहे हैं। सरकार की व्यवस्था पर उनको यकीन नहीं है। रिपेयरिंग के नाम से अनाप-शनाप खर्चा करने वाले शिक्षा विभाग में पोटा केबिन की हालत बद से बदतर है। जिस से दुष्कर्म करने वाला अपराधी आसानी से आ जा रहे है।

 

शासन की घोर लापरवाही है। पोटा केबिन में पढ़ने वाली बच्चियां सुरक्षित नहीं है। और तो और पोटा केबिन की अधीक्षिका ने इस मामले को दबाने का कोशिश किया। शनिवार रात को हुए मामले को दबाने का कोशिश किया गया। और उसी अधीक्षिका को प्रार्थी बना कर रिपोर्ट दर्ज किया जा रहा है। जबकि अधीक्षिका पर एफ आई आर दर्ज होनी चाहिए परंतु कांग्रेस के स्थानीय विधायक के श्रेय से उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

अधीक्षिका कांग्रेस के स्थानीय नेता की बहन भी है। इसलिए उसके ऊपर सिर्फ अनौपचारिक कार्यवाही किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार अधिकक्षा का पति भी उस पोटा केबिन में आना-जाना करता था एवं रात भी बिताता था। कन्या पोटा केबिन में किसी पुरुष का रात बिताना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।

नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता ने कहा कि हमें शक है कि जानबूझकर इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में जिम्मेदारों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए यह भारतीय जनता पार्टी मांग करती है और आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा बस स्टैंड दंतेवाड़ा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री कवासी लखमा का महिला मोर्चा के नेतृत्व में इस्तीफे की मांग करते हुए पुतला दहन किया गया है ।

पायल गुप्ता ने कहा की नैतिकता के आधार पर कवासी लखमा को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। इस दैरान भाजपा दंतेवाड़ा से प्रदेश,जिला,मण्डल एवं मोर्चा के पदाधिकारियों समेत समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU