Dantewada News : पार्टी के स्थानीय नेता खुद की आदिवासी समाज को राजनीति पार्टी के बड़े नेताओं को खुश करने हेतु भीड़ में कर रहे इस्तेमाल…जाने पूरा मामला

Dantewada News : पार्टी के स्थानीय नेता खुद की आदिवासी समाज को राजनीति पार्टी के बड़े नेताओं को खुश करने हेतु भीड़ में कर रहे इस्तेमाल...जाने पूरा मामला

Dantewada News : पार्टी के स्थानीय नेता खुद की आदिवासी समाज को राजनीति पार्टी के बड़े नेताओं को खुश करने हेतु भीड़ में कर रहे इस्तेमाल…जाने पूरा मामला

 

Dantewada News :दंतेवाड़ा : सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संजय पंत ने प्रेस नोट जारी कर कहां की।बीजेपी पार्टी का राजनेता एक्सीडेंट में मृत्यु किसान परिवार को दिलवाएं एक, एक करोड का मुआवजा एवं घायल किसानों को ,25, 25, लाख का मुआवजा दिलवाले और मृत्यु किसान परिवार का हर घर से एक व्यक्ति को दिलवाले सरकारी नौकरी।

Trailer of The Vaccine War : द वैक्सीन वॉर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, कोरोना महामारी के बीच भारत की अपनी वैक्सीन बनाने की कहानी

Dantewada News :आदिवासी समाज किसानों को राजनीति पार्टियों का राजनेताओं को खुश करने के लिए भीड़ जुटाना करें बंद। संजय पंत ने आगे कहां की जो पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करता एससी एसटी ओबीसी एवं समस्त मूल समाजों का हक अधिकार को समाप्त करना चाहते हों संविधान को बदलना चाहते हों एवं सर्व मूल समाज किसानों का हर हक अधिकार को समाप्त कर वंचित करना चाहते हों।

ऐसे राजनीति पार्टी का राजनेताओं के लिए आदिवासी किसान एवं मूल समाजों का भीड़ जुटा ना समझ से परे है। राजनीति पार्टी का आदिवासी राजनेता सच्चाई को जानना समझना नहीं चाहते हकीकत से कोसों दूर है।

https://jandhara247.com/high-courts-order/

निजी स्वार्थ सिद्ध करने हेतु आदिवासी समाज एवं सर्व मूल समाज किसानों को राजनीति पार्टियों के लिए भीड़ के रूप में इस्तेमाल कर धोखा देने में दिन-रात लगे रहना कहां तक सही हैं।

खुद के अपने मूल समाजों किसनों के साथ अन्याय अत्याचार हो रहा है,मूल हर हक अधिकारों से धीरे-धीरे करके सुंयोजित षड्यंत्र कर वंचित किया जा रहा है।

इस पर ध्यान न देकर राजनीति पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कर्ताओं का झांसे में आकर राजनीति पार्टी का बड़े पद प्राप्त करने का लालच में पढ़ गुलामी करना बंद नहीं किया जाता तब तक मूल आदिवासी सर्व समाजों किसनों के साथ अन्याय अत्याचार होता ही रहेगा न्याय प्राप्त नहीं हो पाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU