Dantewada News : सड़क निर्माण में दंतेवाड़ा जिला प्रशासन की लापरवाही एवं भ्रष्ट व्यवस्था जनता के सामने |

Dantewada News : सड़क निर्माण में दंतेवाड़ा जिला प्रशासन की लापरवाही एवं भ्रष्ट व्यवस्था जनता के सामने

Dantewada News : सड़क निर्माण में दंतेवाड़ा जिला प्रशासन की लापरवाही एवं भ्रष्ट व्यवस्था जनता के सामने

 

भारतीय किसान यूनियन

Dantewada News : दंतेवाड़ा (आज की जनधारा ) बचेली से दंतेवाड़ा सड़क निर्माण में ठेकेदार , pwd , जिला प्रसाशन की घोर लापरवाही को लेकर किशान यूनियन के पदाधिकारी और ग्रामीण सोमवार को ठेकेदार के भांसी स्थित कैप के सामने चक्का जाम पर बैठ गए।

 

https://jandharaasian.com/manipur-violence-3/

Dantewada News : बिना पूर्व सूचना के इस चक्का जाम से जिला प्रसाशन सकते में आ गया । लगफग 03 घण्टे जाम की स्तिथि बनने के पश्चात 06 प्रमुख मांग को 07 दिन में पूर्ण करने के आश्वाशन मिलने के बाद यूनियन के लोग और ग्रामीण सड़क से उठे। किशान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संजय पंथ ने कहा

सड़क निर्माण में हो रही लापरवाही से जनता त्रस्त हो गयी थी इसलिए चक्का जाम की स्तिथि बनी। वही धुरवा समाज के अध्यक्ष और किशान यूनियन के जिला अध्यक्ष जयराम कश्यप ने जिला प्रसाशन को और ठेकेदार को 07 दिन का समय दिया है और कहा कि इस अवधि में हालात नही

सुधरे तो फिर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।शाम को लगे इस चक्का जाम में फंसे लोगों ने भी इस प्रदर्शन को लेकर प्रशन्नता जाहिर की ।लोगो को ये भी कहते सुना गया कि जिला प्रसाशन के साथ जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते यह स्तिथि निर्मित हुई है चाहे वो किसी भी दल के

10th-12th BSC Pass Job : 10वीं-12वीं, BSC पास वालों के लिए यहा निकली नौकरिया…सैलरी होगी जबरदस्त

हो। किशान युनियन के सचिव रामनाथ नेगी ने कहा कि सड़क की लड़ाई लगातार जनता के हित मे जारी रहेगी।किसान संगठन से इस प्रदर्शन में बचेली ब्लॉक अध्यक्ष कुरशोराम मौर्य सदस्य,गुड्डी राम मंडावी सुखराम लेकाम मुरा लेकाम रामलाल बारसा महित मांझी संजू मांझी मन्ना उजी इसमन कोरसा जय लाल लेकाम, सहित अन्य प्रमुख लोगो की उपस्थिति रही।।
ये थी प्रमुख मांग-
1 – सड़क निर्माण के दौरान लापरवाही के चलते हादसों में मृतक परिवार को जल्द से जल्द उचित मुआवजा।
2- सड़क निर्माण के कारण जो फसले ख़राब हुई है किशानो को उनका मुआवजा।
3- दंतेवाड़ा से किरन्दुल के बीच सड़क निर्माण में जल्द उचित सुधार जिससे जनता को परेशानी न हो।
4- सड़क निर्माण के प्रत्येक पुलिया एवं डायवर्शन पर उसी गांव के 01 युवा की नियुक्ति जो स्तिथि सुधारे।
5 – ठेकेदार के भांसी कैम्प में जिम्मेदार व्यक्ति की नियुक्ति जिसे किसी चीज की सूचना दी जा सके।
6- ठेकेदार और उसके कर्मचारियों के साथ किशान यूनियन एवं ग्रमीणों की वार्ता।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU