Dantewada News : प्रशासन के करीब पहुच रहे आमजन,सरकारी काम हुआ आसान

Dantewada News : प्रशासन के करीब पहुच रहे आमजन,सरकारी काम हुआ आसान

 

Dantewada News : प्रशासन के करीब पहुच रहे आमजन,सरकारी काम हुआ आसान |

https://jandhara24.com/news/165043/deputy-cm-ts-singhdev/

Dantewada News : संजने-संवरने को तैयार माईजी का द्वार |

दंतेवाड़ा (आज की जनधारा ) विगत दिनों शहर के हृदय स्थल में निर्माण कार्यो को लेकर जिले में उहापोह की स्थिति बनी ।क्या सही क्या गलत पर आमराय नहीं थी। फलस्वरूप एक का सही दूसरे के लिए गलत होता रहा । निर्माण कार्यो के दूरगामी परिणाम का अध्ययन किये बगैर एकतरफा विरोध भी तो उचित नहीं?यह विरोध कार्यो के बजाय व्यक्तिगत अधिक नजर आया।जनसामान्य यह पूछता रहा कि विरोध क्यों और किसलिए?

Nagpanchami 2023 : नागपंचमी के दिन करें ये उपाय, कालसर्प के साथ राहु-केतु दोष से मिलेगी मुक्ति

प्रश्न का जवाब भी अबतक नहीं मिल सका ।प्रभावितों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था को नगरपालिका भी तैयार है।पूर्व में भी व्यवस्था किये जाने के उदाहरण भी मौजूद हैं । कुछ अरसे पहले तक जिला प्रशासन के करीब बहुत खास लोग पहुचते थे अब आम लोग भी पहुचने लगे ।लोगों का काम आसान होने लगा तो कुछ निराश भी हुए ।यह सामान्य प्रक्रिया है ।किसी भी बड़े और अच्छे बदलाव का विरोध भी होता

है असाधारण काम साधारण कैसे संभव है लिहाजा स्थिति बनती और बिगड़ती रही ।लेखन से जुड़े लोगों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई कुछ समर्थन में तो कुछ विरोध में भी लेख छपे ।लेखन कौशल का उपयोग सर्वहित में हो यही अपेक्षा रखी जाती है ।मनमुटाव की स्थिति को सरकार और प्रशासन को ही निपटाना चाहिए ।जिले में अन्य मामले में विवाद को निपटाने शासन-प्रशासन की ही भूमिका होती है

।कहना जरूरी होगा कि इस विषय में रुचि रखने वाले प्रबुद्धजन जिलाहित को सर्वोपरि मानकर मध्यस्थता करें ताकि विकास का निर्माण कार्य जारी भी रहे और संशय भी समाप्त हो ।बहरहाल,इन विवादों के बीच माता का दरबार सजने-सवरने को तैयार भी है जिसकी प्रतीक्षा सभी को है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU