Dantewada News : दंतेवाड़ा में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Dantewada News

 

दंतेवाड़ा में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
विधायक चैतराम अटामी ने फहराया तिरंगा
हाईस्कूल परेड ग्राऊंड में स्कूली बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति |

महतारी वंदन योजना पर पहल शुरू, पीएससी प्रकरण की होगी जांच |

Dantewada News : दंतेवाड़ा (आज की जनधारा ) देश आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है इस राष्ट्रीय पर्व पर दंतेवाड़ा के हाईस्कूल परेड ग्राऊंड में भव्य समारोह के साथ उत्सव मनाया गया. मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी द्वारा ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान पश्चात् गार्ड ऑफ आनर दिया गया.

Ayodhya Ram Mandir Darshan : रामलला के ननिहाल से एक और सुन्दर पहल, इस दिन चलेगी अयोध्या के लिए निशुल्क ट्रेन

Dantewada News : मुख्यमंत्री के नाम अपने संदेश में विधायक दंतेवाड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का तीसरा सबसे स्वच्छ राज्य है स्वच्छता को शिखर पर पहुँचाना है. वन नेशन वन कार्ड योजना प्रारम्भ की गई है. कमजोर तबको के आर्थिक सामाजिक सशक्त बनाने प्रयास किये जाएंगे.दिसंबर 28 तक निःशुल्क अन्न प्रदान की जाएगी.

उज्ज्वला गैस योजना की गति बढ़ाई जाएगी. उन्होंने संदेश में कहा कि हमारी सरकार ने रामलला दर्शन योजना करने का निर्णय लिया है. सभी वर्गो के साथ विकास की गति को आगे बढ़ाएंगे.आवास के लिए 18लाख हितग्राहियो का चयन कर लिया है और निर्माण शीघ्र कार्य चालू किये जाएंगे.

https://aajkijandhara.com/weather-update-13/

महतारी वंदन योजना बारह हजार रुपये आर्थिक सहायता पर पहल शुरू कर दी है.रीति सदा चली आई, पर वचन न जाही का अनुसरण करते हैँ.. हमारी सरकार हर वादा पूरा करने तत्पर है. छत्तीसगढ़ के जन जन का सपना हम पूरा करेंगे.स्कूली बच्चों के रंगारंग प्रस्तुति के बाद उत्कृष्ट कर्मियों -अधिकारियो को सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन किया गया |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU