Dantewada News : सरकार पूंजीवाद को बढ़ावा देकर किसान, मजदूर और आदिवासी की आवाज को दबाना चाहती है- चौधरी राकेश टिकैत।

Dantewada News

Dantewada News

 

Dantewada News : दंतेवाड़ा (आज की जनधारा ) प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के परेड ग्राउंड में आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर/किसान महाकुंभ (15-18/01/2024) के आज तीसरे दिन हरियाणा, मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश आदि क्षेत्रों से आए किसानों ने हिस्सा लिया।

Kanyakubja Social Consciousness Forum : कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच, भिलाई-दुर्ग के सेक्टर-1 स्थित भवन में मकर संक्राति मनाया गया….

Dantewada News : आज भारतीय किसान यूनियन के द्वारा आयोजित अधिवेशन में तीन सत्रों में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सहित सभी प्रदेश कार्यकारिणियों की बैठक हुई जिसमें अन्य प्रदेशों से आए किसानों ने अपने-अपने राज्यों में चल रही किसान समस्याओं को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया। छत्तीसगढ़ से आए किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय

प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी से मुलाकात की और हसदेव अरण्य (जिला कोरबा, सरगुजा एवं सूरजपुर) क्षेत्र में कोयला खनन के विरोध में चल रहे आंदोलन को लेकर विचार-विमर्श किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य क्षेत्र में हो रही वनों की कटाई से आम जनजीवन सहित वन्य जीवन और सिंचित भूमि को भारी

नुकसान पहुंच रहा है। इस क्षेत्र में जंगली जानवर मानव बस्तियों में पहुंचने लगे हैं और फसलों तथा संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने लगे हैं। मानव-पशु संघर्ष के कारण मानव जीवन को भारी खतरा है तथा पशु पक्षी वनों की कटाई से पलायन को मजबूर हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार पूंजीवाद को बढ़ावा देकर किसानों, मजदूरों, आदिवासियों की आवाज

https://jandharaasian.com/film-bhool-bhulaiyaa-3/

को दबाना चाहती है। भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ के किसानों, मजदूरों, आदिवासियों के साथ हैं और हसदेव अरण्य की इस लड़ाई में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेगा। जल, जंगल और जमीन के इस संघर्ष में यदि किसी बड़े आंदोलन की जरूरत पड़ी तो वह भी देश भर में किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मुदवेंडी गांव में

दूध पीती 6 महीने की बच्ची की पुलिस फायरिंग से मौत हो गई। भारतीय किसान यूनियन इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करता है और बच्ची के परिवार वालों को न्याय दिलाने की मांग करता है। बस्तर क्षेत्र में आदिवासियों को उनके संवैधानिक अधिकार दिलाने और बेकसूर आदिवासियों को मारे जाने से रोकने के लिए भारतीय किसान यूनियन प्रतिबद्ध है।

कल (18/01/2024) राष्ट्रीय अधिवेशन का चौथा दिन है जिसमें एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा और राष्ट्रीय अधिवेशन में लिए गए निर्णयों की घोषणा की जाए,|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU