(Dantewada-Narayanpur) नक्सलियों ने की एक और भाजपा नेता की हत्या

(Dantewada-Narayanpur)

(Dantewada-Narayanpur) गला रेत कर हत्या

 

(Dantewada-Narayanpur) दंतेवाडा !   छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले में इंद्रावती नदी पार नक्सलियों ने पूर्व सरपंच और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंडल कार्यसमिति के सदस्य की गला रेत की हत्या कर दी है। पूर्व सरपंच का नाम रामधर अलामी है, जो पिछले 15 वर्षो से भाजपा में सक्रिय थे।


(Dantewada-Narayanpur) पुलिस सूत्रों के अनुसार भाजपा नेता रामधर अलामी कल पारिवारिक काम से इंद्रावती नदी के पार धुर नक्सल प्रभावित गांव मुरूमवाड़ा थुलथुली गए हुए थे। रामधर के गांव आने की खबर नक्सलियों को लग गई और अलामी को अगवा कर लिया। कुछ घंटे उसे अपने साथ रखने के बाद धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने भाजपा नेता का शव हिकुल गांव के जंगल में फेंक दिया। जब गांव के ग्रामीण जंगल में शव को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी।


(Dantewada-Narayanpur) इंद्रावती नदी के पार एक गांव में शव रखा गया था। आज सुबह शव को गृहगांव हितामेटा लाया गया है। गांव में भाजपा नेता का अंतिम संस्कार किया गया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने वारदात को अंजाम दिया है।


(Dantewada-Narayanpur) पुलिस के अनुसार हत्या के बाद नक्सलियों ने शव के पास पर्चे भी फेंके थे। नक्सलियों ने भाजपा नेता पर पुलिस के लिये मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। नक्सलियों ने पर्चे में लिखा है कि रामधर को तीन बार समझाइश दी गई थी। लेकिन फिर भी नहीं माना इसलिए मौत की सजा दी गयी है। इसके अलावा बोधघाट परियोजना के संबंध में रुपए लेने को भी हत्या की वजह बताया गया है।


(Dantewada-Narayanpur) भाजपा के दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने बताया कि रामधर अलामी पिछले 15 सालों से भाजपा के सक्रिय नेता थे। हितामेटा गांव के सरपंच भी रह चुके हैं। साथ ही वर्तमान में बारसूर मंडल कार्यसमिति के सदस्य थे। आज शाम भाजपा कार्यकर्ताओ ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।


(Dantewada-Narayanpur) दंतेवाडा के पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी ने बताया की रामधर अलामी पूर्व सरपंच थे। चार साल पहले निर्दलीय चुनाव लड़े थे और सिरहा गुनिया का काम करते थे। अपने गांव हितामेटा से 50 किलोमीटर दूर मुरूमवाड़ा थुलथुली सिरहा गुनिया काम से गए थे। तभी नक्सलियों ने हत्या कर दी और शाव जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच में जुटी है।


दो दिन पूर्व नारायणपुर के छोटे डोंगर में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सागर साहू की गोली मारकर हत्या की गयी और कल एक और भाजपा नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU