Dantewada latest news : दंतेवाड़ा आरक्षित सीटों से चुने गए कांग्रेस – बीजेपी के राजनेता अपने खुद के समाज को सुरक्षित करने में असमर्थ

Dantewada latest news :

Dantewada latest news : दंतेवाड़ा आरक्षित सीटों से चुने गए कांग्रेस – बीजेपी के राजनेता अपने खुद के समाज को सुरक्षित करने में असमर्थ

 

Dantewada latest news : दंतेवाड़ा ! सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि। सुकमा जिला ताड़मेटला में मूल आदिवासी दो किसानों की पुलिस द्वारा खुलेआम गोली मारकर निर्मम हत्या किया जाना साबित करता है कि कांग्रेस बीजेपी पार्टी का राजनेता आदिवासी विरोधी होने का सबूत पेश करता है। आरक्षित सीटों से कांग्रेस बीजेपी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़कर जीत रहे है वे नेता गण।

अपने खुद का समाजों के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार निर्मम हत्या होने से बच्चा नहीं पा रहे है।आदिवासी समाज से जो कांग्रेस बीजेपी पार्टी में राजनेता बने हैं एवं जनता के द्वारा चुने गए हैं वे राजनेता अपने खुद के मूल आदिवासी समाज किसानों को सुरक्षित रक्षित नहीं करवा पा रहे हैं खुलेआम निर्माण हत्या किया जा रहा है बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण की बात है।आरक्षित सीटों से चुने तो गए हैं परंतु पार्टी का राजनेता बनकर रह गए हैं सर्व समाजों एवं जनता का नहीं है। सर्व समाजों की जनता के लिए राजनेता बने होते तो अपने खुद के समाजों के साथ हो रहे पुलिस के द्वारा निर्मम हत्या अन्याय अत्याचार नहीं होता।

Dantewada latest news : आरक्षित सीटों से एवं बीजेपी कांग्रेस पार्टी के टिकट से चुने गए जनप्रतिनिधि राज नेता पार्टी का पूंजीपति बड़े शीर्ष नेतृत्व कर्ताओं का गुलामी करने में लगे रहने का कारण मूल आदिवासी किसानों को अपनी जान देकर कीमत चुकाना पड़ रहा है। आरक्षित सीटों से चुने गए जनप्रतिनिधि राजनेता एक परसेंट भी ईमानदारी के साथ जल जंगल जमीन खनिज पर्यावरण को बचाने का क्षेत्र में एवं सर्व मूल आदिवासी किसानों का मूल हक अधिकार को सुरक्षित संरक्षित करने का क्षेत्र में काम कर रहे होते तो आज मूल निवासी सर्व आदिवासी समाजों को अपनी जान गवाना नहीं पड़ता।

Kanker latest news : 40 किमी पैदल चलकर किसानों का काफिला पहुंचा कांकेर जिला मुख्यालय

अन्याय अत्याचार सहना नहीं पड़ता।धरना रैली करना नहीं पड़ता। न्याय प्राप्त करने हेतु दर-दर का ठोकरें खाना भटकाना नहीं पड़ता। सर्व मूल समाजों को सभी विषयों पर गंभीरता पूर्वक चिंतन मनन करने की आवश्यकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU