Dantewada latest news : छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के संरक्षण में हो रहा धर्मान्तरण का खेल

Dantewada latest news :

Dantewada latest news बड़े पैमाने में चुनाव से पहले धर्मान्तरण की साजिश-चैतराम अटामी 

Dantewada latest news दंतेवाड़ा | भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने कहा की कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अपने आप को धर्मान्तरण विरोधी बताती है वही कर्नाटक में धर्मान्तरण के खिलाफ बनाये गये कानून को ख़त्म करने की बात कर रही है , छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में मंत्री कवासी लखमा दावा ठोकते है की धर्मान्तरण हुआ ही नहीं उनकी सरकार में और प्रदेश कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनाव आते ही ये याद आता है की छत्तीसगढ़ प्रभु राम का ननिहाल है , वे कहते है की जिन्हे हम मानते है जो हमारे आदर्श है उनके नाम पर वोट नहीं मांगते , उन्हें चुनाव आते है माता कौशल्या भी याद आती है और भूपेश बघेल कहते है | बजरंगबली उनके साथ है और बजरंगदल भाजपा के साथ है |

कर्नाटक में धर्मान्तरण के विरुद्ध बनाये गये कानून को रद्द करने के फैसले से साबित होता है की कांग्रेस का संरक्षण धर्मान्तरण करवाने वाले धर्मविरोधियो को है और कांग्रेस सिर्फ चुनाव में हिन्दुओ को याद करती है एवं इनके कथनी और करनी में फर्क है ये स्पष्ट है अगर भूपेश बघेल इतने आदर्शवादी होते तो छत्तीसगढ़ में धर्मान्तरण के विरुद्ध कानून बनाते न की धर्मान्तरण का विरोध करने वाले को रासुका लगाकर जेल भेजने की गिदड भबकी देते |

अटामी ने कहा की कर्नाटक में बसव राज बोमई के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने कानून बनाया था की अगर कोई जबरदस्ती लोभ व प्रोत्साहन या सामूहिक धर्मान्तरण करवाता है तो उसे कानून के तहत दण्डित किया जायेगा और सजा होगी पर वर्तमान मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार इस कानून को ख़ारिज करने जा रही है जो साबित करता है की कांग्रेस पार्टी का धर्मान्तरण करवाने वालो को संरक्षण प्राप्त है |

Raipur Breaking : मौसम विभाग का अनुमान, छत्तीसगढ़ में सप्ताह भर रहेगा गर्म हवा का कहर

अटामी ने कहा की चार महीने बाद आने वाले विधानसभा चुनाव से डर कर भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में प्रभु राम को याद कर रहे है वही प्रियंका वाड्रा मध्यप्रदेश में नर्मदा आरती कर रही है तो राहुल गाँधी ने पूर्व में एक बयान में प्रभु राम को काल्पनिक बताया था | अटामी ने याद दिलाते हुए कहा की दशकों तक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में रोढा लगाकर बाधा उत्पन्न करने का कार्य कांग्रेस और उसके नेता व वकील कपिल सिब्बल ने किया, सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगायी और कार सेवको पर गोलिया चलवाई और छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल को टिकट कटवा लेना चहिये अयोध्या का क्योकि जल्द ही भव्य राम मंदिर का उद्घाटन यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के प्रयास से होने वाला है | अटामी ने बताया की हाल ही में दंतेवाड़ा प्रवास पर आये केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है बस्तर जैसे आदिवासी अंचल में धर्मान्तरण का अवैध स्टार्टअप कांग्रेस सरकार चला रही है अगर भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में बनती है तो धर्मान्तरण के खिलाफ कानून लाकर जबरदस्ती या लालच देकर धर्मान्तरण करवाने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU