Dantewada latest news : कटेकल्याण पेट्रोल पंप लम्बे समय से बंद होने से लोगो ने जाहिर की नाराजगी 

Dantewada latest news :

Dantewada latest news छात्रावास मे भी सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं!

Dantewada latest news दंतेवाड़ा | खेती किसानी के सीजन में पेट्रोल डीजल नही मिलने से क्षेत्रवासी काफी परेशान हो रहे है,, स्थानीय व जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नही दे रही, समय पर पम्प चालू हो इसके लिए सर्व आदिवासी समाज ने तहसीलदार के हाथों जिला कलेक्टर दन्तेवाडा़ को ज्ञापन सौफ चुके है |

प्रशासन का इस ओर ध्यान जाता ही नही,, यही नही बहुत सारे मूलभूत समस्याओं को लेकर भी ध्यानाकर्षित किया गया पर एक भी बार किसी समस्या का आज तक निराकरण नही किया गया,, कटेकल्याण की एक मात्र एकलव्य कन्या शिक्षा परिसर को वापस कटेकल्याण में संचालन के लिए मुख्यमंत्री तक कह चुके परन्तु जिला प्रशासन के कानों में जु तक रेंगते नही दिख रही, है इसलिए इस ब्लाक के लोग काफी परेशान है !

BJP District Working Committee : भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक हुई आयोजित

गंभीर मुद्दों को लेकर जिला प्रशासन कभी भी गंभीरता नही भरती, इसके साथ हीं डी ए वही विधालय की समस्याऐ जस की तस है यहां लगभग 500 स्थानीय बच्चे छात्रावास में रहकर पढाई करते है यहां सुविधा के नाम से कुछ भी नहीं है !

छात्रावास में खिड़की -दरवाजे तक नही है। साथ ही बच्चों के खाने का स्टापन तक जिला प्रशासन नही दे पा रहा है, जिस कारण संस्था से जुड़े सभी अधिकारी कर्मचारी परेशान रहते है। इन सारे मुद्दों को लेकर सर्व आदिवासी समाज कटेकल्याण आने वाले दिनों में उग्र आन्दोलन की तैयारी में है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU