Dantewada latest news खुद बीमार सरकार के साथ जिला अस्पताल को भी है उपचार की आवश्यकता – रामू नेताम

Dantewada latest news

Dantewada latest news खुद बीमार सरकार के साथ जिला अस्पताल को भी है उपचार की आवश्यकता – रामू नेताम

 

Dantewada latest news दंतेवाड़ा। कांग्रेस जब से सत्ता में आई है ,प्रदेश की हर संस्था भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं परंतु फिर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी पीठ थपथपाते शर्म नहीं आती है ।

जिला पंचायत सदस्य और मंडल महामंत्री रामू नेताम ने दंतेवाड़ा जिला अस्पताल मरीजों के साथ हो रही असुविधाओं के लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी में उपरोक्त बातें कहते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है ।

Dantewada latest news जारी विज्ञप्ति में रामू नेताम ने कहा है कि जिला जिला अस्पताल में मरीजों को आधारभूत सुविधाएं तक प्रदान नहीं की जा रही हैं ,वार्डों में प्रयाप्त संख्या में न तो बिस्तरों की व्यवस्था है न ही जो बेड उपलब्ध हैं उनकी स्थिति ठीक है ।

रामू नेताम ने जिला अस्पताल में मरीजों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि अस्पताल में मरीजों को इलाज संबंधी सभी तरह की सुविधाएं देने की जगह ,अस्पताल में पंखे तक मरीजों से घर से लाने को कहा जा रहा है ये अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण है ।
Dantewada latest news रामू नेताम ने जिला अस्पताल की दुर्दशा की जिम्मेदार स्थानीय विधायक  देवती कर्मा को ठहराते हुए कहा कि उन्हें जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं के विषय में थोड़ी भी जानकारी नहीं है ,न ही विधायक बनने के बाद वो एक बार भी जिला अस्पताल के दौरे भी गईं होंगी ,इसलिए उन्हें जिला मुख्यालय के महत्वपूर्ण अस्पताल के वास्तविक स्थिति के विषय में जानकारी नहीं रहती और वो अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए एनएमडीसी के अपोलो अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ लेती हैं ,यदि वो स्वास्थ्य की जांच के लिए जिला मुख्यालय के अस्पताल में भर्ती होती तो उन्हें निश्चित तौर पर यहां मरीजों की आवश्यकताओं के विषय में जानकारी होती ।

विज्ञप्ति के ज़रिए रामू नेताम ने कहा कि सरकार ने जिले मेडिकल की घोषणा की है मगर एक जिला अस्पताल संचालित करने में असफल हो रही है ,आज जिला अस्पताल खुद बीमार है ,सरकार और अस्पताल दोनों को उपचार को आवश्यकता है ,ताकि दंतेवाड़ा के निवासियों को राहत मिल सके ।

रामू नेताम जिला पंचायत सदस्य और बीजेपी मंडल महामंत्री जिला दंतेवाड़ा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU