Dantewada latest news अवैध रेत खनन ढुलाई पर तहसीलदार एसडीएम की चालानी कार्रवाई

Dantewada latest news

Dantewada latest news खनिज जाँच नाका में पदस्थ अधिकारियों की भूमिका भी है संदिग्ध

 

Dantewada latest news दंतेवाड़ा बचेली !  शनिवार दिनांक 11 मार्च को प्रातः 4 बजे बचेली वासियों ने अवैध रेत से भरें 2 हाइवा वाहन क्रमांक सी जी 17 के एन 8345 एवं  सी जी 17 के एम 8345 को पकड़ा वही डंपर चालक ने मौके पर ही निलेश मेडीकल स्टोर बचेली के समीप मुख्य मार्ग पर ही रेत खाली कर भागने के फिराक में स्थनीय लोगों को डंपर से की कुचलने की कोसीस वहीं पाँच दिन पूर्व सोमवार दिनाक 6 मार्च को भी इसी वाहन मालिक के 3 वाहनों को नगर वासियों ने पकड़ कर बचेली पुलिस थाने में किया था सुपूर्द तो मौके से एक डंपर चखमा देकर भाग निकली थी !

जिसकी फोटो व वीडियो भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई थी परंतु फरार वाहन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई वहीं थाने में सुपुर्द की गई 3 गाड़ियों में  कार्यवाही के नाम पर खनिज विभाग ने महज खानापूर्ति कर गाड़ियों को रेत के साथ छोड़ दिया

Dantewada latest news बालोद रेत खदान से बचेली के बीच है तीन खनिज जांच नाका जिन्हें पार कर यह डंपर अवैध रेत परिवहन करते हैं।  जांच नाका पर पदस्थ कर्मचारीयो की मिलीभगत से भी नहीं किया जा सकता इंकार वहीं खनिज अधिकारी भी गाड़ियों पर कार्रवाई के नाम पर कतराते हैं। अवैध परिवहन करते गाड़ियों को स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ने के बाद खनिज अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंचते खनिज अधिकारी व कर्मचारी

दंतेवाड़ा क्षेत्र में इन दिनों अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफिया बेखौफ होकर उत्खनन व परिवहन कर रहे हैं, लेकिन इन पर प्रशासनिक कसावट नहीं हो रही है। बालुद ,बालपेट की खदानों पर प्रतिदिन रात के समय में पोकलेन मशीनों व टेक्टर से रेत का उत्खनन किया जा रहा है वहीं 10 चक्का हाइवा डंपर से छमता से अधिक रेत भरकर बेख़ौफ़ परिवहन किया जा रहा हैं।

Dantewada latest news खनन माफियाओं के द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रेत का स्टॉक भी किया जा रहा है,जो पूरी तरह नियम विरुद्ध है। स्थानिय लोगों, ठेकेदारों, व ट्रांस्पोर्टरों द्वारा कई बार जिला खनिज अधिकारी को शिकायत करने के वावजुद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके कारण खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, कई खदानें अवैध रूप से बिना रॉयल्टी और बिना अनुमति के ही संचालित हो रही हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU