Dantewada Collector : पहुंच विहीन ग्राम हारला में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर : 7 किलोमीटर पैदल चलकर स्वास्थ्य टीम पहुंची जिले के अंतिम छोर तक

 Dantewada Collector

Dantewada Collector पहुंच विहीन ग्राम हारला में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

 

Dantewada Collector दंतेवाड़ा  । कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक के मार्गदर्शन में जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों में मौसमी बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बरसात के मौसम में कई तरह की बिमारियां होने का डर बना रहता है। इसी कड़ी में जिले के गीदम विकासखंड के पहुंचविहीन ग्राम हारला में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया।

ग्रामों में स्वास्थ विभाग के द्वारा आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गीदम से 25 किलोमीटर दूर ग्राम हारला पहुंचने के लिए टीम के सदस्यों को लगभग 5 से 7 किलोमीटर नदी नाले पार कर वहां तक पहुंचना पड़ा। शिविर में सर्दी, खांसी, बुखार वाले कुल 118 मरीजो ने इलाज कराने पहुंचे, जहां उन्हें निःशुल्क जांच, दवा और परामर्श दिया गया।

गर्भवती महिलाओं का पंजीयन 0 से 5 साल के बच्चों का टीकाकरण, कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन, मलेरिया की जांच एवं अन्य लैब संबंधी आवश्यक जांच की गई। विभाग के द्वारा आगामी 3 माह के लिए मितानित के पास आवश्यक दवाई का भंडारण किया गया है। इसमें सामान्यता बुखार, सर्दी, खांसी की दवाई, ओ आर एस के पैकेट, क्लोरीन की गोली उपलब्ध करा दी गई है। समय पर मितानिन के माध्यम से गांव वालों को वितरित किया जा सके।

Ambikapur : अंबिकापुर के सर्किट हाउस में आदिवासी दिवस की तैयारियों को लेकर चर्चा, देखिये VIDEO

विभाग के द्वारा ऐसे और गांव को चिन्हित कर लगातार स्वास्थ शिविर के माध्यम से जनसामान्य तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का कार्ययोजना बनाई गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU