Dantewada Collector : विधानसभा निर्वाचन 2023 के संबंध में दंतेवाड़ा कलेक्टर ने  दिए दिशा-निर्देश 

 Dantewada Collector :

Dantewada Collector अमृत सरोवर’ कार्यों में प्रगति लाएं-कलेक्टर 

छूटने न पायें 01 अक्टूबर को 18 वर्ष हो रहे मतदाताओं का नाम 

Dantewada Collector दंतेवाड़ा । कलेक्टर विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन का प्रत्येक कार्य अति महत्वपूर्ण होता है और आगामी विधानसभा 2023 को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्वाचन कार्यो के लिए स्वयं को तैयार करते हुए निर्वाचन कार्य को पूरी गंभीरता, सतर्कता और पारदर्शिता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर भेजे जाने वाले दिशा निर्देशों का भी पूरी गंभीरता के साथ अध्ययन कर उनका पालन करें। साथ ही कहा कि मतदाता सूची में नये नाम जोड़ने अथवा संशोधन से संबंधित आवेदनों का निराकरण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि 01 अक्टूबर को 18 वर्ष हो रहे मतदाताओं का नाम छूटने न पायें।

कलेक्टर ने आगे कहा कि मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने हेतु सघन अभियान के तहत स्वीप की विभिन्न गतिविधियां बढ़ाएं जिससे मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। इसके लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों का भी उपयोग कर मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जाए।

इसके साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों की मूलभूत व्यवस्थाएं जैसे-रैम्प, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था के भौतिक सत्यापन की जानकारी चाही। इसके अलावा उन्होंने नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आवारा पशुओं के नियंत्रण के संबंध में की जा रही कार्यवाही की जानकारी लेते हुए कहा कि नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी मवेशियों को कांजी हाउस पर पर रखें और जुर्माना ले। साथ ही कहा कि साथ ही मौसम को देखते हुए नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत सभी नालियों की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

Strange tree :  चार राज्यों में सफलता के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी अनोखा वृक्ष ‘मिलिया-दुबिया’

इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर नंदनवार ने अमृत सरोवर की समीक्षा करते हुए अमृत सरोवर में प्रगति लाते हुए कार्य को जल्दी ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने जनदर्शन में ग्रामीणों की सुनी फरियाद |

कलेक्टर विनीत नंदनवार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की और उनके आवेदनों पर टीप करते हुए संबंधित विभाग प्रमुख को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश समय-सीमा में दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU