Dantewada Collector : प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए कुआकोंडा एवं बचेली में भी चलाया गया अभियान प्रतिष्ठानों पर लगाया गया जुर्माना 

Dantewada Collector :

Dantewada Collector दंतेवाड़ा । कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जिले के सभी तहसीलों में प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग रोक हेतु सघन अभियान छेड़ा गया है।

इस क्रम में 8 मई को तहसील कुआकोंडा अंतर्गत ग्राम मैलवाड़ा, स्थित ए.आर.संस एंड जनरल स्टोर से सिंगल-यूज प्लास्टिक की मात्रा लगभग (338 किलो) को जब्त कर दुकान संचालक मो. मुस्तफा एवं मो. इस्माइल पर 6000 रू. का जुर्माना भी पंचायत द्वारा लगाया गया। तत्पश्चात जब्तशुदा सिंगल यूज प्लास्टिक थाना कुआकोंडा को सुपुर्द कर दिया गया।

Dantewada : कुपोषण को हराकर मासूम ’’जैकब’’ हुआ सेहतमंद 

इसी के तहत नगरीय क्षेत्र बड़े बचेली अंतर्गत विभिन्न दुकानों (आरके सुपर बाजार, जनता किराना, ललिता किराना स्टोर सहित अन्य दुकानदार) से बड़ी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक(कुल 492.55 किलो) (डिस्पोजल ग्लास 74.46 किलो) को जब्त करते हुए दस दुकानदारों पर 9 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही, राजस्व विभाग, नगर पालिका बचेली एवं पुलिस प्रशासन टीम द्वारा किया गया। कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय अधिकारी बचेली, तहसीलदार महेश कश्यप, सीएमओ पवन मेरिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU