Dantewada Collector : राजस्व अमले द्वारा जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में पहुंच किया जा रहा बी-1 वाचन 

Dantewada Collector :

Dantewada Collector राजस्व अमले द्वारा जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में पहुंच किया जा रहा बी-1 वाचन 

 

Dantewada Collector दंतेवाड़ा । कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार जिले में राजस्व से संबंधित प्रकरणों का सीधे स्थल पर ही समाधान किया जा रहा है। साथ ही अन्य समस्याओं के समाधान के लिए सीधे जनता से जुड़ कर निराकरण किया जा रहा है। दंतेवाड़ा एसडीएम कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन में राजस्व अमले द्वारा जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में भी पहुंचकर बी-1 वाचन किया जा रहा है।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/149362/kondagaon-chhattisgarh/

Dantewada Collector इसी कड़ी में जिले राजस्व अमलों द्वारा तहसील दंतेवाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत मसेनार खालेपारा, ग्राम गदापाल पटेलपारा, ग्राम मंगनार पटेलापारा, ग्राम छोटे गोडरे पटेलपारा, तहसील गीदम अंतर्गत ग्राम मुण्डेर तरईपारा, ग्राम माड़पाल दशरूपारा, तहसील बारसूर अंतर्गत ग्राम गुटोली पेरमापारा, ग्राम टेका पटेलपारा, तहसील कटेकल्याण अंतर्गत ग्राम जंगमपाल पटेलपारा, ग्राम मथाड़ी उरपालीपारा, तहसील बड़ेगुड़रा अंतर्गत ग्राम छोटे हड़मामुंडा धुरवापारा बी-1 वाचन किया गया।

इसे भी पढ़े : Madhya Pradesh Breaking : चीता परिवार में चार शावकों के आगमन से कूनो नेशनल पार्क में ख़ुशी का माहौल

ग्रामीणों ने अपने आवदेन जैसे फौती नामांतरण, सह खातेदार का नाम जोड़ने, द्वितीय ऋण पुस्तिका, बटवारा, एवं अन्य राजस्व संबंधी आवेदन लिए गए। इस दौरान कुल फौती नामांतरण के 25 आवेदन, अन्य नामांतरण के 7, द्वितीय ऋण पुस्तिका के 7, सीमांकन के 1, त्रुटि सुधार के 3 एवं बटवारा के 13 आवेदन प्राप्त हुए कुछ प्रकरणों का तत्काल निराकरण करते हुए समस्याओं का समाधान किया गया। साथ ही बड़े खातों में बटवारा हेतु लोगो को प्रेरित भी किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU