Dantewada Braking : नक्सलियों को सामान सप्लाई करते तीन सहयोगी चढ़े पुलिस के हत्थे

Dantewada Braking :

Dantewada Braking नक्सली सहयोगी हुए दन्तेवाड़ा पुलिस की गिरफ्त में 

Dantewada Braking  दन्तेवाड़ा| पुलिस ने नक्सलियों को सामान सप्लाई करने 03 नक्सली सहयोगियों को  गिरफ्तार किया | गीदम-बीजापुर रोड़ में एम.सी.पी. कार्यवाही के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों नक्सली सहयोगी | डी.व्ही.सी. एम. माड़ डिवीजन मिलिट्री कमाण्ड इन चीफ मल्लेश ने 2000-2000 रूपये के 100 नोट कुल दो लाख रूपये देकर नई मोटर सायकल एवं अन्य
नक्सली सामग्री मंगवाया था गिरफ्तार नक्सली सहयोगी बलराम तामो निवासी ताकीलोड, भैरमगढ़ पूर्व में भी नक्सल मामले में जेल जा चुका है।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, जगदलपुर सुन्दरराज पी एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कष्यप (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन एवं सुश्री आशारानी व राहुल उईके एसडीओपी के पर्यवेक्षण में जिले में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है।

दिनांक 09.06.2023 को थाना प्रभारी गीदम को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि नक्सलियों द्वारा प्रतिवर्ष दिनांक 28 जुलाई से 03 अगस्त तक मनाये जाने वाले शहीद सप्ताह के पूर्व नक्सली मल्लेश द्वारा उनके सहयोगी को दन्तेवाड़ा/ गीदम भेजा जाकर एक नई मोटर सायकल एवं अन्य आवश्यक सामान खरीदकर दिनांक 10.06.2023 को नक्सली मल्लेश तक पहुँचाने वाले हैं ।

उक्त सूचना की तस्दीक हेतु गीदम – बीजापुर नेशनल हाईवे स्थित बी.आर.ओ. चौक कारली के पास पुलिस पार्टी द्वारा एम.सी.पी. लगाकर चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी कि गीदम बीजापुर मुख्य सड़क मार्ग में गीदम तरफ से एक काले रंग की बिना नम्बर की मोटर सायकल में तीन व्यक्ति सफेद बोरे में सामान लेकर बीजापुर की ओर जा रहे थे जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा रोकने पर मोटर सायकल को तेज भगाने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

जिनसे पूछताछ करने पर तीनों व्यक्तियों द्वारा अपना नाम क्रमशः (1) विकेष उर्फ विक्की गोयल पिता स्प प्रेमराज गोयल उम्र 40 वर्ष निवासी- हाईस्कूल रोड़ गीदम (2) बलराम तामों पिता स्व. लक्खू तामो उम्र 35 वर्ष निवासी ताकीलोड स्कूलपारा थाना भैरमगढ़ (3)सुमित दीक्षित उर्फ छोटू पिता बरामेश्वर दीक्षित उम्र 35 वर्ष निवासी ऑनसोन डेहरी थाना डेहरी जिला रोहताष बिहार हाल पटेलपारा भैरमगढ़ का होना बताये ।

World test championship : भारतीय कप्तान रोहित ने गेंदबाजी को लेकर उठाया बड़ा सवाल , पढ़िए पूरी खबर

तीनों के कब्जे में रखे बिना नम्बर के मोटर सायकल हीरो स्प्लेण्डर प्लस जिसका चेचिस नम्बर इंजन नम्बर में रखे सामानों की चेकिंग करने पर बोरे के अंदर विभिन्न नक्सल सामग्री मिला। मौके पर तीनों संदिग्धों की तलाशी लिए जाने पर विक्की गोयल के पास एक सफेद झिल्ली के अंदर एक नग नक्सलियों का भेजा हुआ पत्र जिसमें सामान खरीदने के लिए दो लाख रूपये भेजने सहित अन्य बातें लिखी गई है !

उक्त पत्र में लपेटा हुआ 2000-2000 रूपये के 50 नोट व शेष चिल्हर कुल रकम 100860 / – एक लाख आठ सौ साठ रूपये नगद मिला । संदेहियों से पूछताछ करने पर तीनों के द्वारा बताया गया कि नक्सली मल्लेष के द्वारा 2000-2000 रूपये के 100 नोट (कुल दो लाख रूपये) देकर नया मोटर सायकल तथा सामान मंगाया गया था, उक्त दो लाख में से 94500 / – चौरानबे हजार पाँच सौ रूपये से जय-विजय ऑटोमोबाईल्स शो-रूम दन्तेवाड़ा से दिनांक 08.06.2023 को मोटर सायकल एवं 4640/- चार हजार छः सौ चालीस रूपये से मल्लेश द्वारा मंगाये गये आवश्यक सामान खरीदकर मल्लेश के पास पहुँचाने के लिए ले जाना बताया तथा बाकी पैसा 100860/ आठ सो साठ रुपए को विक्की गोयल द्वारा अपने पास रखना बताया |

उपरोक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जनसुरक्षा अधिनियम की धारा 08 (2) (3) (5) के तहत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU