Dantewada Big News : पुलिस परिवार की बेटी का हुआ PSC में चयन

Dantewada Big News : पुलिस परिवार की बेटी का हुआ PSC में चयन

 

पुलिस परिवार की बेटी का हुआ पी0एस0सी0 में
चयन |

पुलिस अधीक्षक, गौरव राय ने दी बधाई |

प्रथम प्रयास में ही तनुजा नाग का हुआ चयन |

छोटी बहन अंकिता नाग भी हैं जिले की टॉपर |

दन्तेवाड़ा(आज की जनधारा ) जिला के पुलिस विभाग में पदस्थ सउनि0 सोमलाल नाग की बेटी तनुजा नाग का हाल ही में जारी पीएससी चयन सूची में सहायक संचालक आदिम जाति कल्याण विभाग के पद पर चयन हुआ है। तनुजा नाग का चयन होने पर पुलिस अधीक्षक,

गौरव राय अति0 पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन द्वारा पुलिस परिवार की ओर से बधाई एवं शुभकामनाए दी।
ज्ञात हो कि तनुजा अपने परिवार के चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं जो आईटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूर्ण कर पहले ही प्रयास में

सहायक संचालक के पद पर चयनित हुई हैं। परिवार में तनुजा की छोटी बहन अंकिता नाग भी दसवीं में जिले की टॉपर इसी वर्ष होने से

जापान टूर के लिये चयनित हुई हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, गौरव राय के द्वारा पुलिस लाईन में पदस्थ सउनि0 सोमलाल नाग के बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की बधाई के साथ-साथ भविष्य में आवश्यकता अनुसार मदद करने का आश्वसन दिया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU