Dantewada लोन वर्राटू अभियान अंतर्गत 01 माओवादी ने किया आत्मसमर्पण 

Dantewada

Dantewada आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड काटना एवं नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट लगाने की घटनाओं में था शामिल

Dantewada दंतेवाड़ा !  जिला दन्तेवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी0 पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप , पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छ.ग. शासन की ‘‘पुनर्वास नीति‘‘ के प्रचार-प्रसार एवं दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘लोन वर्राटू‘‘ (घर वापस आईये अभियान) से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर मलांगेर एरिया कमेटी का प्रतिबंधित नक्सली संगठन में गोण्डेरास पंचायत ग्राम रक्षा दल (जीआरडी) सदस्य देवा कवासी पिता हुंगा कवासी उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोण्डेरास नेडीपारा थाना गादीरास जिला सुकमा ने आज दिनांक 31.01.2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप , पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय  कमाण्डेण्ट 111वीं वाहिनी नीरज यादव सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा, द्वितीय कमाण्ड अधिकारी अश्वनी परमार 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन एवं डिप्टी कमाडेण्ट विजयशंकर सिंह 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया।

Dantewada आत्मसमर्पण कराने में 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादी को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा।

President Draupadi Murmu अर्थव्यवस्था से लेकर अंतरिक्ष तक नये आयाम हासिल कर भारत ने बनायी दुनिया में विश्व मित्र की छवि

Dantewada (लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 169 ईनामी माओवादी सहित कुल 666 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं)।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU