Dantewada : तेंदूपत्ता संग्राहको को छल रही कांग्रेस सरकार – चैतराम अटामी 

Dantewada :

Dantewada विधायक देवती कर्मा व जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने बड़े कारली में तेंदूपत्ता संग्रहको को अधूरा नगद भुगतान कर छला – चैतराम अटामी

 

Dantewada दंतेवाड़ा !  विधायक देवती कर्मा और जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने दंतेवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत बड़े कारली के जंगल पारा पहुँच तेंदूपत्ता संग्राहको को नगद भुगतान किया इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने आरोप लगाते हुए विधायक देवती कर्मा से सवाल किया है की तेंदूपत्ता हितग्राहियो को पूरा भुगतान क्यों नहीं किया गया !

आपके उपस्थिति में, संग्राहको के बाकि रकम को किसने गबन किया इसका जवाब विधायक देवती कर्मा को तेंदूपत्ता संग्राहको को देना चाहिए | अटामी ने कहा की बस्तर में हरा सोना के नाम से प्रसिद्ध तेंदूपत्ता के नगद भुगतान के नाम से कांग्रेस सरकार संग्राहको का पैसा डकार रही है बुको बाई पीडोराम ने 210 गड्डी तेंदूपत्ता बेचा उनको भुगतान 840 रु करने के जगह विधायक ने 400 रु ही भुगतान किया,देवली वेक द्वारा 210 गड्डी बेचा गया !

इनको भी 400 रु ही भुगतान किया गया है,रामबती कश्यप जगबंधु द्वारा 800 गड्डी तेंदूपत्ता बेचा गया इनका भुगतान 3200 होना था इनको भी 2140 रु मात्र भुगतान किया गया है | अटामी ने कहा की कड़ी धुप में ग्रामीण अथक परिश्रम कर तेंदूपत्ता तोड़ने का कार्य करते है उन संग्रहको के रकम में भी कांग्रेस सरकार नगद भुगतान में भ्रस्टाचार कर रही है , सरकार संग्राहको को 400 रु सैकड़ा एवं 4000 रु मानक बोरा के दर से भुगतान करने की बात करती है पर विधायक देवती कर्मा और जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा द्वारा रकम में कटौती कर भुगतान करने से संग्रहको में आक्रोश है |

Government of Chhattisgarh : हरेली त्यौहार में शामिल हुए अनुसूचित जनजाति विकास विभाग मंत्री मरकाम, देखिये VIDEO 

अटामी ने कहा की विधायक देवती कर्मा और जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा को जाकर तेंदूपत्ता संग्रहको को सरकारी दर से पुनः पूरा भुगतान करना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता है तो तेंदूपत्ता संग्राहको को उनके मेहनत का पैसा जो उनका हक़ है वो दिलवाने के लिये भारतीय जनता पार्टी आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU