Dantewada : अजजा मोर्चा द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों के हक के लिए धरना प्रदर्शन

Dantewada :

Dantewada दंतेवाड़ा |भारतीय जनता पार्टी दन्तेवाड़ा अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा तेंदुपत्ता संग्राहकों की हक और अधिकार की लड़ाई में आज विभिन्न मुद्दों को लेकर दन्तेवाड़ा डीएफओ कार्यालय में तालाबंदी कर धारना प्रदर्शन किया गया और डीएफओ को ज्ञापन सौंपा गया की कांग्रेस सरकार ने तीन ही दिन में खरीदी बंद की है ग्रामीण तेंदूपत्ता को घरों की छत पर फेंकने को मजबूर है इसी वजह से ग्रामीण को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा रहा है | हालात यह है कि ग्रामीण महिलाओं ने दो से 3 दिन जंगलों से तेंदूपत्ता संग्रहित किया और अगले दिन जैसे ही पत्ता बेचने के लिए ऊपर पहुंची तो उन्हें पता कि तेंदूपत्ता खरीदी का दिन खत्म हो गया है ग्रामीण इस जानकारी से परेशान होने लगे |

इधर इस बात की जानकारी भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुडामी को ग्रामीणों ने जानकारी दिया तत्काल मुडामी ग्रामीणों से मिलने उनके गांव पहुंचे और एक व्यक्ति से मिलकर उनकी समस्या जानने की कोशिश की ग्रामीणों ने खुलकर उन्हें अपनी समस्या बताई |

मुडामी को ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी में पूरे परिवार के साथ अन्य सभी कार्य छोड़कर 3 दिन से सिर्फ पत्ता जमा किए ताकि वह अपना पता बेचकर परिवार का भरण पोषण कर सके लेकिन उनका पत्ता खरीदने से मना कर दिया गया संग्रहित तेंदूपत्ता को अपने घरों की छत पर फेंकने को मजबूर होना पड़ रहा है इसी तरह बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि वह इस वर्ष एक भी पत्ता नहीं भेज पाई हर वर्ष 5000 से 8000 तक बेच लेती है|

बुजुर्ग हूँगी घर में एक एक लौति अनाथ है उसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है इसलिए वह अकेली पत्ता तोड़ कर जमा करती रही और जब तेंदूपत्ता बेचने गई तो तेंदूपत्ता लेने से मना कर दिया गया मुडामी को सैकड़ों संग्रहणकर्ताओं ने समस्या बताई एवं उचित पहल की मांग की |
मात्र 3 दिन तेंदूपत्ता खरीदी के बाद जैसे ही ग्रामीण तेंदूपत्ता लेकर पढ़ में पहुंचे तो उन्हें तेंदूपत्ता खरीदने से मना करने पर ठेकेदार ने पड़ मुंशी से यह भी कहा अगर तुम लोग पत्ता लेते हो तो तुम जानो जिम्मेदार हम नहीं है |

ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग कई बार ठेकेदार और प्रबंधक को पूरा तेंदूपत्ता खरीदने के लिए बोलते रहे हैं पर उन्होंने तेंदूपत्ता खरीदने से मना कर दिया है | इस दौरान समस्या जानकर मुडामी ने उपस्थित जनों से कहा कि आपके अधिकार की लड़ाई लड़ी जाएगी औरआपका अधिकार वे दिला कर रहेंगे |

Child Personality Development Camp : बाल व्यक्तित्व विकास शिविर 10 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम में जिले के सभी क्षेत्रों के तेंदुपत्ता संग्राहकों और भारतीय जनता पार्टी दन्तेवाड़ा के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ता की उपस्थिति रही है जिसमें दन्तेवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम ‌अटामी ,अजजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री नन्दलाल मुडामी , जिला महामंत्री धीरेन्द्र प्रताप , सन्तोष गुप्ता, जिला प्रभारी राणा , अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष मुन्ना मरकाम, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ओजस्वी मंडावी, जनपद सदस्य रामू नेताम, श्रवण कड़ती,दिपक बाजपेयी, निखिल नाग, जनपद अध्यक्ष अन्ती वेक,रती भास्कर,मासा राम,विज्जो पोडियम,हरिश मरकाम, राजूराम,अनिल , सुद राम,हितावरी,राजू, अर्जुन, झुमरू, भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU