Dantewada : बेरोजगारी भत्ता मिलने से खुश है भैमी साहू कहा अब बच्चे के साथ-साथ स्वयं की पढ़ाई में नहीं आयेगी मुश्किल 

Dantewada :

Dantewada  बच्चे के अलावा अपने अधूरी पढ़ाई को पूरा करने की जाहिर की मंशा 

Dantewada  दंतेवाड़ा । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुसार सभी जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपए उनके सीधे खाते में अंतरित किया जा रहा है। इससे प्रदेश भर के बेरोजगार युवाओं में हर्ष देखा जा रहा है। इस कड़ी में दंतेवाड़ा जिले के 327 पात्र आवेदकों के बैंक खाते में राशि अंतरण किया गया।

इन्हीं में से एक मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 17 निवासी श्रीमती भैमी साहू ने अपनी पारिवारिक पृष्ठ भूमि के बारे में बताया कि उनका विवाह जल्द होने के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई थी। फिर पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते छोटे-मोटे नौकरी करने की चाह उनमें बनी रही, पर इसमें भी नौकरी के लिए फार्म भरने के साथ-साथ जॉब इंटरव्यू, आने जाने के किराए के लिए भी पैसों की तंगी बनी रहती थी, और घरवालों से बार-बार पैसा मांगने पर अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ता था।

Bajrangi Jihadi : हिन्दुवों की आवाज़ दबाने का प्रयास कर रही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार – अंकित अग्रवाल

परन्तु अब बेरोजगारी भत्ता योजना से उनकी समस्या काफी हद तक हल हो गई। एक 10 वर्षीय बच्चे की मां बन चुकी भैमी साहू कहती है कि अब वह इस पैसे से अपने साथ-साथ बच्चे की पढ़ाई में भी मदद होगी। और जब उनके खाते में 2500 रुपए जमा हुआ तो उनके हर्ष का ठिकाना नहीं रहा। प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए वे आगे कहती है कि बेरोजगारी भत्ता बेरोजगार युवा, भाई, बहनों के लिए एक बड़ी राहत है।

अब वे बिना किसी के आगे हाथ फैलाए अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा कर सकते है। उल्लेखनीय है कि बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत पात्रता रखने वाले आवेदन अब कभी भी वेबसाइट. डब्ल्यू डब्ल्यू डाट बेरोजगारभत्ता डाट सीजीडाट एनआईसी डाट इन पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। पात्रता संबंधित शर्तों के लिए उपरोक्त पोर्टल में मार्गदर्शिका उपलब्ध है। आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है।

आवेदक योजना की पात्रता अनुरूप अपने समस्त दस्तावेजों की जांच करने के पश्चात आवेदन कर सकते है। बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत प्रतिमाह 2500 रूपए हितग्राहियों के बैंक खातों में अंतरित किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU