Dantewada : नन्ही बालिका अनुष्का मरकाम ने आदिवासी वेशभूषा में सजकर संस्कृति व परंपरा का दिया परिचय

Dantewada :

Dantewada गंजेनार में मरकाम कुटमा परिवार की जिला स्तरीय विराट सम्मेलन में

दन्तेवाड़ा | आज के आधुनिक युग में लोग जनजातीय भाषा और बोली, अपनी परम्परा संस्कृति को भुलते जा रहे हैं। वही मडकाम कुटमा परिवार सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुई मुन्ना मरकाम की पुत्री अनुष्का मरकाम ने आदिवासी संस्कृति एवं परम्परा का परिचय देते हुए पारम्परिक वेशभूषा में नजर आई, अनुष्का ने पैसो का हार, बालो में मुर्गे की पंख झुुडे में फूल आखों में काजल,श्रृगार और पराम्पारिक वस्त्र पहनकर मानो ऐसा लगता है कि नन्ही बच्ची का पहनावा से लगता है कि आदिवासी अपनी संस्कृति भूल नही पायेगें।

Chhattisgarh कांग्रेस सरकार के द्वारा शिक्षित युवा बेरोजगारों को किया जा रहा गुमराह

आदिवासी वेशभूषा में आई अनुष्का में कार्यक्रम के दरम्यिान काफी उत्साह नजर आया। आज के इस युग में युवक-युवती वेस्टन कल्चर को अपना रहे हैं। इस नन्ही सी बच्ची को देखकर लगता है कि आज भी आदिवासी संस्कृति खत्म नही हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU