Dantewad 02 June 2023 : दंतेवाड़ा में दम तोड़ चुकी सिटी बस की योजना, कबाड़ में हो रहा तब्दील

Dantewad 02 June 2023 : दंतेवाड़ा में दम तोड़ चुकी सिटी बस की योजना, कबाड़ में हो रहा तब्दील

Dantewad 02 June 2023 : दंतेवाड़ा में दम तोड़ चुकी सिटी बस की योजना, कबाड़ में हो रहा तब्दील

रखरखाव के अभाव में कई गाड़ियां हुई कबाड़ |

Dantewad 02 June 2023 : दंतेवाड़ 02 जून 2023| आज से 10 वर्ष पूर्व भाजपा शासन काल में सिटी बस सेवा शुरू होने के बाद दंतेवाड़ा के ग्रामीणों को इससे काफी सुविधा मिल रही थी। कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी किफायत दर में सिटी बस की सेवा मिल रही थी। दंतेवाड़ा में जिला प्रशासन एवं नगरी प्रशासन की पहल से 05 रूटों में सीटी बसों की सेवा शुरू

https://jandhara24.com/news/161318/bollywood-latest-news-6/

Dantewad 02 June 2023 : की गई थी। जिससे ग्रामीण अंचल के लोगों को किफायती दाम पर आवागमन की सुविधा मिले। सिटी बस योजना अब पूरी तरह से दम तोड़ चुकी हैं। रखरखाव की अभाव में प्राइवेट बसों में सफर करने में मजबूर हैं। दरअसल, अब से करीब 10 वर्ष पहले बीजेपी कार्यकाल में सिटी बस की सुविधा शुरू की गई थी | इसका मकसद दंतेवाड़ा शहर के अलावा

ग्रामीण अंचल के लोगों को आवागमन की सुविधा के साथ कम दामों में यात्री परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराना था | इस योजना के तहत दंतेवाड़ा को 05 सिटी बस मिली थी लेकिन पिछले 6 सालों में इन बसों का संचालन बंद है | इसकी वजह से करोड़ों की बसें यार्ड मैं खड़े-खड़े कबाड़ में तब्दील हो जा रही है | सिटी बस शुरू होने के बाद दंतेवाड़ा

के ग्रामीण अंचलों के लोगों को इससे काफी सुविधा मिल रही थी | ग्रामीणों के अलावा कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भी किफायती दामों में सिटी बस सेवा में रही थी | इसके अलावा ग्रामीण इलाके से सिटी बस शुरू होने से ग्रामीण जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा से सीधे जुड़ गए थे | लिहाजा सिटी बस सेवा से ग्रामीण इलाकों के जुड़ जाने से व्यापार में

Ambikapur News : मेंड्राकला में आयोजित विकासखंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर

भी बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन बीते कई सालों से सिटी बस रखरखाव और मेंटेनेंस के अभाव में कबाड़ में तब्दील होती जा रही है | बताया जा रहा है कि इन बसों की रखरखाव सही तरीके से नहीं की जाने की वजह से सभी बसें खड़े-खड़े कबाड़ हो गई है, जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है | ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में यात्रियों से

निजी बस संचालन मनमानी किराया वसूल रहे हैं | थोड़ी दूर सफर के लिए लोगों को इन बसों में नहीं बिठाया जाता और अगर बिठाया भी जाता है तो उनसे ज्यादा पैसा वसूला जाता है |
लोगों को सिटी बस की याद आ रही लोक सिटी बस सेवा को याद करते हुए कहते हैं सिटी बस के संचालन से आस-पास के गांव में आने जाने वालों को सुविधा मिल रही थी | कुछ जानकारों का कहना है कि वर्तमान में इन सिटी बसों को संचालित करने के लिए कोई ठेकेदार सामने नहीं आ रहा है |

ऐसे में इन बसों को पूरी तरह से दुरस्त करवाकर दंतेवाड़ा के शिक्षित बेरोजगार को किराए पर संचालित करने के लिए दे दिया जाना चाहिए ताकि उन्हें भी रोजगार मिल सके और लोगों को भी सुविधा मिल जाए | ऐसे में अगर ग्रामीण अंचलों के लोगों को सिटी बस सुविधा नहीं मिलती है तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU