Dangerous Rescue खतरनाक रेस्क्यू कर टीम ने मछली के जाल में फंसे अजगर को बचाया

Dangerous Rescue

Dangerous Rescue खतरनाक रेस्क्यू कर टीम ने मछली के जाल में फंसे अजगर को बचाया

 

Dangerous Rescue कोरबा। हसदेव नदी की शाखा नहर में रेस्क्यू करने के साथ टीम के सदस्यों ने एक अजगर को मछली जाल से निकाल लिया है। वह तीन दिन से फंसा हुआ था और छटपटा रहा था।

Dangerous Rescue रूमगरा नहर में नहाने के लिए पहुंचे आसपास के कुछ लोगों ने अजगर को इस हालात में देखा और इस बारे में वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दिया गया। थोड़ी देर पश्चात जितेंद्र सारथी रूमगरा नहर पहुंचे। लोगों ने बताया अजगर नहर के एक किनारे लगे मछली के जाल में फंसा हुआ हैं पर वहा तक पहुंचने के लिए हमें दूसरे नहर को पार करना होगा जिसमें बहुत खतरा हैं।

Dangerous Rescue  स्थानिय लोगों के साथ अजगर को बचाने का फैसला किया और नहर को पार करने के लिए कपड़े उतारे फिर एक नहर को सावधानी से पार किया, जिसके बाद दोनों नहर के बीचों बीच काटे से भरे झुंझ को पार किया, आखिरकार जिस जगह अजगर फसा हुआ था वहा पहुंचने में सफलता मिली पर वहा घाट न होने और सीधी चढ़ाई होने के कारण दिक्कत होने लगी पर कहते हैं न हौसला अगर मजबूत हो तो किसी भी परेशानी को पार किया जा सकता हैं, फिर बड़ी सावधानी से वहा तक पहुंचे और लकड़ी को हटाया गया और पानी के अन्दर लगे मछली जाल को निकाला गया, जिस वक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था ऊपर में खडे लोग लगातार आराम से काम करने को कह रहे थे सभी को डर था कहीं पैर न फिसल जाए।

Korba Crime News Update पेट में इंजेक्शन लगाने से मरीज की मौत, सही सलाह देने के बजाए झोलाछाप डॉक्टर देने लगा धमकी, हत्या का जुर्म दर्ज

जिस वक्त रेस्क्यू चल रहा उस वक्त अजगर नहीं दिखाई दे रहा तो ऐसा लग रहा था वो छूट कर भाग गया होगा। लेकिन प्रयास सफल रहे और अजगर को मौके से रेस्क्यू कर लिया गया। जितेंद्र सारथी ने बताया यह रेस्क्यू मेरे जीवन का सब से खतरनाक रेस्क्यू था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU