Dallirajhara news : दिल्ली के प्रदर्शन में शामिल हुए दल्लीराजहरा के कांग्रेस नेता अयान अहमद व विनोद टावरी
Dallirajhara news : दल्लीराजहरा – देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सड़क से संसद तक चला। दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें बालोद जिले दल्लीराजहरा के कद्दावर नेता अयान अहमद, विनोद टावरी भी शामिल हुए।
Dallirajhara news : उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी गिरफ्तारी दी। बालोद से पहुंचे युवा नेता पानी की बौछार का लगातार सामना करते हुए विरोध-प्रदर्शन करने डटे रहे। आंदोलन के दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी का बालोद के नेताओ ने जमकर हौसला बढ़ाया।
बता दें कि महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है। जबकि, मॉनसून सत्र 2022 की कार्यवाही लगातार हंगामे के चलते बाधित हो रही है। बालोद से दिल्ली में प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं में विनोद टावरी, अयान अहमद, एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पाण्डेय, अभिषेक यादव, शिवेन्द्र देशमुख, गौरव गुप्ता, मयंक गंगराले, शुभम यदु, शिवम महोबिया समेत अन्य नेता भी दिल्ली में ही डटे हैं।
Dallirajhara news : युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान श्रीनिवास इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाते हुए सड़क पर ही लेट गए वहीं, पुलिस उन्हें जबरदस्ती उठाकर गाड़ी में ले गई। इस दौरान श्रीनिवास और बालोद जिले से गए कांग्रेस नेता जमकर नारेबाजी करते रहे। प्रदर्शन के दौरान उनके कपड़े फट गए और हाथ पर चोट के निशान भी दिखाई दिए।

अयान अहमद ने बताया कि देश के कई हिस्सों में पेट्रोल ₹103 पार, डीजल ₹99 पार हो गया है, और गैस सिलेंडर की कीमतें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, शर्मनाक बात यह है की इस तरह की खुली लूट करने के बावजूद भाजपा सरकार इसका दोष भी कांग्रेस पर मढ़कर अपना पीछा छुड़ाना चाहती है।
मोदी सरकार ने गृहिणी और आम आदमी के बजट में ऐसी सेंध लगा दी है, जिससे वह जूझ पाने में असमर्थ है, यह मोदी सरकार की ही दया है कि पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर के दामों में एक नया कीर्तिमान स्थापित हो रहा है।