Dalli Rajhara News : बी.एस.पी प्रबंधन नगर के एकमात्र सप्तगिरि पार्क की दुर्दशा स्वयं के हांथों से कर रही

Dalli Rajhara News : बी.एस.पी प्रबंधन नगर के एकमात्र सप्तगिरि पार्क की दुर्दशा स्वयं के हांथों से कर रही

Dalli Rajhara News : बी.एस.पी प्रबंधन नगर के एकमात्र सप्तगिरि पार्क की दुर्दशा स्वयं के हांथों से कर रही

 

दल्ली राजहरा ,
Dalli Rajhara News : लौह अयस्क नगरी के प्रति बी.एस.पी प्रबंधन की उदासीनता ही जिम्मेदार है जिस वजह से लगातार नगर के लोग रोजगार और बेहतर भविष्य के लिए पलायन कर रहे हैं ।

https://jandhara24.com/news/165498/reservation-for-eunuchs-in-capf/
Dalli Rajhara News : दिन-ब-दिन नगर में निवासरत लोगों की जनसंख्या घटती जा रही है ।
उदासीनता का आलम ये की बी.एस.पी द्वारा निर्मित एकमात्र नगर का सप्तगिरि पार्क जो कि बाहर से आने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र हुआ करता था , वहां आज देख रेख के अभाव में घुटनों के ऊपर तक घांस देखने को मिल रहा है ।

गौरतलब है कि नगरवासी इस पार्क में वाकिंग के लिए अपने बच्चों के साथ सुबह और शाम रोज़ाना जाते हैं , व्यायाम करने वालों के लिए भी जगह बेहतर विकल्प था , परन्तु आज इस पार्क में बड़ी बड़ी घांस , देख के अभाव में जंग लगे बच्चों के झूले सड़ रहे हैं ।

लोगों के अनुसार लगातार ही इन बड़े घांस में सांप , बिछु जैसे विषैले जीवों से पार्क जाने वालों में दहशत है और प्रबंधन को कोसते हुए लोगों ने पार्क न जाने का फैसला किया ।

Rahul Gandhi returns to Parliament : संसद में हुई राहुल गांधी की वापसी , INDIA गठबंधन के नेताओं ने मनाया उत्सव

अब पार्क में आने वालों की संख्या भी घटते क्रम में है ।
इन सारी बातों से प्रबंधन अवगत है पर वो इंतेज़ार कर रहे हैं कि कोई बच्चा इन विषैले जंतुओं का दंश झेले , तब जा कर कोई कदम उठाएंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU