Dalli Rajhara News : बी.एस.पी प्रबंधन अपने ही कर्मियों के वार्ड/टाउनशिप/नगर को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रख रही है

Dalli Rajhara News : बी.एस.पी प्रबंधन अपने ही कर्मियों के वार्ड/टाउनशिप/नगर को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रख रही है

 

Dalli Rajhara News : दल्ली राजहरा : माइन्स क्षेत्र में बसे नगर में ज़्यादातर इलाके बी.एस.पी अधिकृत हैं , और इनमें टाउनशिप इलाके में सम्पूर्ण रूप से बी.एस.पी कर्मी ही बसे हुए हैं ।

https://jandhara24.com/news/165640/gold-silver-prices/
Dalli Rajhara News : बावजूद इसके प्रबंधन द्वारा वर्षों से लंबित कुछ मांगों पर किसी प्रकार की कार्यवाही न कर , अपने ही कर्मियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रख रही है ।
अब इन व्याप्त समस्याओं के निराकरण की लंबित मांगों को पूर्ण करने में बरती जा रही कोताही के खिलाफ नगर पालिका अध्यक्ष एवम पार्षद चरणबद्ध आंदोलन करने को मजबूर हैं , जिसका पत्राचार अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष किया गया ।
क्या हैं मुख्य मांगे:-
1. आश्वासन पश्चात समस्त टाउनशिप क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने प्रमुख चौक में सी.सी.टी.वी कैमेरा लगाना ।
2. टाउनशिप इलाके में वर्षों पुराने निर्मित सड़कें और मुख्य मार्गों में बने पुल का संधारण , ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके ।

3.बी.एस.पी आवासों के पीछे के कोर्टयार्ड के बीच पसरी वर्षों पुरानी गंदगी की सफाई और मैनहोल सीवरेज में ढक्कन लगाया जाना , जिसमे आय दिन पशुओं की गिर कर मौत हो रही है और बदबू से सारा मोहल्ला परेशान रहता है ।

Raipur Pradesh Congress Incharge : कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने विश्व आदिवासी दिवस पर बधाई देते हुए कहा- आदिवासियों की संस्कृति को नीचा दिखाने का प्रयास पड़ेगा महंगा

4.समस्त नगर के विभिन्न वार्डों में पेयजल समस्या का निदान करने बाबत एक एक स्टैंड-पोस्ट के माध्यम से फ़िल्टर पानी उपलब्ध करवाना ।

5.वार्डों के विकासकार्यों बाबत अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करना ।

इन समस्त मांगों को ले कर नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद रोशन पटेल , स्वप्नील तिवारी , बृजमोहन नेताम , विजय लक्ष्मी , रुखसाना बेगम ने मांगों पर सार्थक पहल न किये जाने पर चरणबद्ध आंदोलन करने की विज्ञप्ति अनुविभागीय दंडाधिकारी को सौंपी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU