Cyclonic storm चक्रवाती तूफान के चलते धान और टमाटर की फसल बर्बाद

Cyclonic storm

Cyclonic storm चक्रवाती तूफान के चलते धान और टमाटर की फसल हुई प्रभावित

Cyclonic storm पत्थलगांव !   छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव इलाके में चार दिन से पश्चिमी विक्षोभ मिचोंग के प्रभाव के चलते स्थानीय किसानों के खेतों में लगी टमाटर और धान की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है।


Cyclonic storm अधिकारिक सूत्रों के अनुसार चक्रवाती तूफान के चलते मौसम खराब होने से यहॉँ के सभी सरकारी धान खरीदी केंन्द्रों में किसानों से धान खरीदी रोक दी गई है। पत्थलगांव, तमता और बगीचा क्षेत्र के ज्यादातर किसान अपने खेतों से धान की कटी हुई फसल को नहीं निकाल पाए हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दिया है। धान के खेतों में पानी भर जाने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। टमाटर की फसल को भी नुकसान पहुंचा है।

Stock market शेयर बजार के सात दिन की तेजी पर ब्रेक


Cyclonic storm पत्थलगांव और आसपास के कई इलाकों आज भी रूक रूक कर बारिश हो रही है। कुछ क्षेत्रों में हुई तेज बारिश ने सामान्य जनजीवन को भी प्रभावित किया है। जशपुर जिले में पंडरापाठ सहित सभी पहाड़ी इलाकों में तापमान गिर कर 15 डिग्री पहुंच जाने से ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU