Cycle Marathon Bhilai : दुर्ग – भिलाई में 16 जुलाई को होने जा रहा है साइकिल मैराथन

Cycle Marathon Bhilai

रमेश गुप्ता

Cycle Marathon Bhilai दुर्ग – भिलाई में 16 जुलाई को होने जा रहा है साइकिल मैराथन

Cycle Marathon Bhilai भिलाई | दैनिक आज की जनधारा, एशियन न्यूज़ , VIP News , टीवी 27 एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति और ऑफिसर्स एसोसिएशन भिलाई इस्पात संयंत्र के संयुक्त तत्वाधान में साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया है |

 

कार्यक्रम के आयोजक मनविंदर सिंह भाटिया ने बताया की इस सामाजिक पहल में बहुत लोगों ने उनका साथ दे कर उत्साहवर्धन किया है | साइकिल मैराथन का आयोजन 16 जुलाई रविवार के दिन सुबह 6 बजे से किया जायेगा |
साईकिल मैराथन प्रतियोगिता में सम्मिलित होना पूर्णतः निःशुल्क है | प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को किसी प्रकार की बीमारी नहीं होनी चाहिए , उनके पास खुद की साईकिल तथा हेलमेट अनिवार्य है | प्रतिभागी छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए | प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले के प्रतिभागी भाग ले सकतें हैं | दुर्ग – भिलाई के बाहर से आने वाले प्रतिभागियों को एक दिन पहले रिपोर्ट देना अनिवार्य है | साइकिल मैराथन में प्रथम पुरुस्कार 11 हजार रूपए , द्वितीय पुरुस्कार 7000 रूपए , तृतीय पुरुस्कार 5000 रूपए रखा गया है | सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा तथा 10 सांत्वना परुस्कार भी रखे गए हैं |

साइक्लोथॉन प्रगति भवन “ऑफिसर एसोसिएशन बिल्डिंग ” सिविक सेंटर से प्रातः 6 बजे से प्रारंभ होगी | साईकिल मैराथन प्रगति भवन (ओ ए बिल्डिंग ) से हो कर जवाहर उद्यान , इस्पात भवन चौक , इक्विपमेंट चौक , सेक्टर -9 हॉस्पिटल चौक , तालपुरी चौक , पंथी चौक , डीपीएस चौक , सीए चौक होते हुए वापस ओए बिल्डिंग तक प्रस्तावित है | साइकिल मैराथन में भाग लेने के लिए इस लिंक पर संपर्क कर सकतें हैं और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकतें हैं |

https://facebook.com/events/s/1st-ever-cyclothon-pedal-to-bo/593132422914989/?sfnsn=wiwspwa&mibextid=Gg3lNB

Social media : सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिखाया शायराना अंदाज

साथ ही 8269234816 इस नंबर पर व्हाट्सअप कर फॉर्म प्राप्त कर सकतें हैं | फॉर्म को पूर्णतः भर कर साइकिल मैराथन शुरू होने के 15 मिनट पहले तक जमा करना होगा | अधिक जानकारी के लिए संपर्क कर सकतें है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU