Cyber fraud : आनलाईन ठगी के शिकार हुये पीड़ितो को रकम वापसी के लिए न्यायालय ने बैंक को दिया आदेश, देखिये Video

Cyber fraud :

Cyber fraud  आनलाईन ठगी के शिकार हुये पीड़ितो को सायबर सेल दंतेवाड़ा के प्रयास से अलग अलग मामलों में ठगी की रकम (1,28,890/-रू) वापस किए जाने हेतु न्यायालय द्वारा बैंक को दिया गया आदेश |

Cyber fraud  सायबर फ्रॉड के शिकार होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क कर फ्रॉड हुई राशि वापस पाई जा सकती है।

Cyber fraud  दंतेवाड़ा !   जिले में अलग अलग मामलों में सायबर ठगी के शिकार हुए पीड़ितों द्वारा ऑनलाइन साइबर क्राइम पोर्टल में शिकायत दर्ज करवाने पर पोर्टल एवं दंतेवाड़ा सायबर सेल द्वारा ठगी करने वाले आरोपियों के खाते को होल्ड करवाया गया था।

उक्त ठगी की रकम पीड़ितों द्वारा सायबर सेल दंतेवाड़ा के सहयोग से माननीय न्यायालय में सुपुर्दनामा आवेदन लगाने पर माननीय न्यायालय द्वारा आवेदकों को उनकी रकम लौटाने हेतु बैंकों को आदेशित किया गया है।पुलिस अधीक्षक महोदय गौरव राय के द्वारा ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ितों को रकम वापसी हेतु राशि को होल्ड कर प्रार्थियों के खाते में वापस जमा करने निर्देषित किया गया है।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर  कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में सायबर सेल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये भारत सरकार द्वारा संचालित सायबर क्राईम पोर्टल https://cyberpolice.nic.in के मध्यम से एवं संबंधित बैक से संपर्क कर प्रार्थियों के खाते से आनलाईन ठगी हुये राशि को होल्ड करवाया गया था, जिसे अब प्रार्थियो को वापस कराए जाने का आदेश माननीय न्यायालय द्वारा दिया गया है।

जिले मे घटित होने वाले सायबर अपराधों से आम जनता को जागरूक करने व राहत पहुंचाने हेतु लगातार सायबर सेल दंतेवाड़ा द्वारा मुहिम चलाई जा रही है, सायबर फ्राड से पीड़ित व्यक्तियों को यथासंभव फ्राड की राशि वापस दिलाये जाने का प्रयास किया जा रहा है।

दंतेवाड़ा पुलिस प्रेस के माध्यम से आम जनता से अपील करती है कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करें, OTP, ATM, Credit Card, Bank Detail की जानकारी किसी को साझा न करें SMS से प्राप्त लिंक एवं किसी भी प्रकार के अनजान लिंक पर क्लिक न करें, सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर पर्सनल जानकारी शेयर न करें, किसी भी प्रकार के Helpline नम्बर को गूगल या सर्च इंजन पर Find न करें, व्हाट्सअप पर अनजान काल रिसीव न करें, रिमोट एक्सेस एप Anydesk, Quick support, Team Viewer या अन्य किसी एप पर अनजान व्यक्ति के बोलने पर डाउनलोड कर इंस्टाल न करें, इस प्रकार सावधान रहते हुए आनलाईन फायनेंसियल फ्राड से बचा जा सकता है।

Traffic Police Dantewada : यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा ताबड़तोड़ चालानी कार्यवाही जारी, देखिये Video

असावधानीवश फाईनेंसियल/युपीआई फ्राड होने पर स्वयं त्वरित कार्यवाही करते हुये सायबर पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 1930 में डायल कर कम्प्लेन कर सकतें है अथवा सायबर पुलिस पोर्टल पर https://cyberpolice.nic.in/ आनलाईन कम्प्लेन स्वयं भी दर्ज करा सकतें है। इसके साथ ही जिला दंतेवाड़ा के सायबर सेल में आकर तत्काल कम्प्लेन करवा सकते है । त्वरित शिकायत करने से फ्राड हुई राशि को तत्काल होल्ड कराया जा सकता है एवं राशि आसानी से वापस पाई जा सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU