(Cultural programme) लिलेझर में धूमधाम से मनाया गया विदाई सम्मान समारोह

(Cultural programme)

(Cultural programme) छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम


(Cultural programme) चारामा- शा उ मा लिलेझर में शालेय परंपरा के अनुसार स्नेहमय वातावरण में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के द्वारा विदाई दिया गया ।इस अवसर पर लक्ष्मण सिंह नाग जनपद सदस्य चारामा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में  बोधन राम लाटिया तथा डुमेश्वर रावटे शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष उपस्थित थे ।

(Cultural programme) कार्यक्रम की अध्यक्षता  हिमालय गंगराले प्राचार्य ने किया ।इस अवसर पर कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने अपने अध्यापन कार्य के अनुभव रखते हुए विद्यालय के अध्यापन, अनुशासन एवं शिक्षकों की सराहना किया। कक्षा ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं के द्वारा क्विज़ स्पीच एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम को वरिष्ठ व्याख्याता राजेश कोमरा, रोहनी तिवारी प्राचार्य गंगराले ,बोधन लाटिया एवं लक्ष्मण सिंह नाथ जी ने बच्चों को परीक्षा एवं जीवन का लक्ष्य हासिल प्राप्त करने के तरीके बताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। समारोह में राज्य स्तरीय ऊंची कूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाने वाले संस्था के छात्र दिनेश कोराम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया साथ ही जेई की परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रा कु लीना गावड़े, रुद्रदेव, एवं रेशमी उंदरे को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्र प्रमोद कुमार, डमेश्वर निषाद एवं रोहण नाग ने किया ।आभार प्रदर्शन टोमनलाल तारर्मेंद्र ने किया।


इस अवसर पर संस्था के व्याख्याता विजय राय, राजेश महावीर, मुकेश सिन्हा, कमलेश चंद्रसिहसार, अभिजीत सरकार ,लखन ठाकुर, हेमंत कोरटिया ,अमित सक्सेना, अवध मंडावी, सष्मिता शर्मा, श्वेता डेविड, रेखा रावत साहू, मिनती सरकार, मोनिका खत्री, तरुणा प्रधान , संगीता कोसरिया, पूजा वैष्णव ,लक्ष्मी देवांगन तथा संस्था के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU