(CRPF) सीआरपीएफ ने नक्सलियों के मंसूबों को किया नाकाम

(CRPF)

(CRPF) सर्चिंग के दौरान 10 किलो की आईडी बरामद की

 

(CRPF) दंतेवाड़ा ! 231 वीं वाहिनी अपने परिचालनिक क्षेत्र में  सुरेन्‍द्र सिंह कमाण्‍डेंट 231 बटालियन के निगरानी में RSO duty बी/231 बटालियन ए०के० देशबन्‍धु व एफ/231 बटालियन  मुकेश कुमार चौधरी, उप कमाण्‍डेंट के नेतृत्‍व में निकली हुई थी !

(CRPF) जब सुरक्षाबलों की टुकड़ी सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए सर्तकतापूर्वक सावधानी बरतते हुए कोण्‍ड़ासांवली से कमारगुड़ा कैम्‍प की ओर Area clearance करते हुए जा रहे थे, तभी वाहिनी के बम्‍ब निरोधक दस्‍ता टीम को डी०एस०एम०डी० के माध्‍यम से आई०ई०डी० लगे होने का संकेत मिला उसके उपरांत श्री ए०के० देशबन्‍धु, सहायक कमाण्‍डेंट द्वारा ड्यूटी पार्टी को सर्तक किया व संदिग्‍ध ईलाके की बारीकी से छान-बीन करने पर 01 जिंदा आई०ई०डी० टिफिन बम्‍ब प्रेशर मेकानिज्‍म वजन लगभग 10 किलोग्राम को सफलतापूर्वक बरामद कर श्री सुरेन्‍द्र सिंह कमाण्‍ड़ेंट 231 वीं वाहिनी के निगरानी में बम्‍ब निरोधक दस्‍ता टीम द्वारा बम्‍ब को निष्क्रिय किया गया ।

(CRPF) इससे पूर्व में भी माओवादियों के द्वारा इस वाहिनी के परिचालनिक क्षेत्र में कई आई०ई०डी व स्‍पाईक्‍स लगाकर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने का भरसक प्रयास किया गया है, परन्‍तु जवानों द्वारा अपनी ड्यूटी का सर्तकतापूर्वक निर्वाहन करने के कारण माओवादियों के मंसूबों को लगातार नाकाम किया जा रहा है। 231 बटालियन द्वारा अभी तक थाना अरनपुर (दंतेवाड़ा) जगरगुण्‍ड़ा (सुकमा) में कुल 133 आई०ई०डी० को सफलतापूर्वक बरामद किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU