Crime news- चोरी का माल खरीदने कबाड़ी व्यवसायी सहित चार गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

अरविंद मिश्रा
बलौदाबाजार। जिले में कबाडियों के यहाँ बड़ी मात्रा में चोरी के माल खपाये जाने की जानकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही थी, ऐसे में कोतवाली पुलिस को बलौदाबाजार में शुक्ला पेट्रोल पंप के पीछे रखे मकान बनाने के सामान की चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुआ जिस पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाला और उसके जरिये चोरी करने वाले आरोपी सहित चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी गोपाल साहू को गिरफ्तार किया है तथा आगे की जांच में जुट गयी है।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, प्रार्थी आशुतोष शर्मा निवासी गौरव पथ रोड बलौदाबाजार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह शुक्ला सर्विस स्टेशन बलौदाबाजार में मैनेजर के पद पर कार्यरत है, कि पेट्रोल पंप के पीछे बने यार्ड में भवन निर्माण सामग्री सेट्रिंग प्लेट कुल 27 नग कीमती ?40,500 रखा गया था, जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 831/2024 धारा 305 बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण एवं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, जिसके आधार पर चोरी करने वाले 03 आरोपियों लखन, सोनू एवं चनउ को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर, उनके द्वारा शुक्ला पेट्रोल पंप के पीछे यार्ड में भवन निर्माण सामग्री सेट्रिंग प्लेट को चोरी करना एवं गोपाल साहू के कबाड़ी दुकान पुराना बस स्टैंड स्टैंड में 5000 में बेच देना बताया गया, प्रकरण में धारा 317(2) बीएनएस जोड़ा गया है। कि प्रकरण में चोरी करने वाले तीनों आरोपियों एवं चोरी का माल खरीदने वाले कबाडी गोपाल साहू को आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

पूर्व में भी कबाडी व्यवसायी के यहां चोरी का माल पुलिस ने बरामद किया है पर ठोस कार्यवाही न होने से आरोपी छुट जाता है।
आरोपियों में लखन पटेल 38 वर्ष पुरानी बस्ती बलौदाबाजार, सोनू उर्फ तरुण पटेल 28 वर्ष, चनउ मारकंडे उम्र 25 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली, कबाड़ी संचालक गोपाल साहू 42 वर्ष है।

Related News

Related News