Crime News : युवक पर प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Crime News : ओडिसा से पकड़ा गया आरोपी सुज्जू सोहैल खान

Crime News : ओडिसा से पकड़ा गया आरोपी सुज्जू सोहैल खान

 

Crime News : शक्ति घटना का विस्तृत विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.12.23 को सक्ती पुलिस को सूचना मिली कि बुधवारी बाजार के पानी टंकी के पास तीन आरोपियों ने राजू लाल उर्फ रौशन निवासी ग्राम पंचायत टेमर थाना सक्ती के ऊपर लाठी- डंडे से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पंहुचाएँ है।

UPI payment : 31 दिसंबर के बाद यूज नहीं कर पाएंगे फोन पे और गूगल पे…पढ़े पूरी खबर

Crime News : सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आहिरे को अवगत कराने पर, उन्होंने तत्काल घायल का ईलाज कराने एवम आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी सक्ति को दिए। एएसपी गायत्री सिंह के पर्यवेक्षण में सक्ति पुलिस की टीम ने

इस मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए धारा 307 के तहत अपराध विवेचना करते हुए,एक आरोपी राहुल लाल यादव (20) निवासी ग्राम पंचायत नंदेली को घटना दिनांक को ही गिरफ्तार कर लिया था, जिसे रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया

जँहा से उसे जेल दाखिल कर दिया गया हथा।मामले के दो आरोपी फरार सज्जू खान और मानव सिदार घटना करके फरार हो गए थे, जिनकी पता तलाश की जा रही थी।
सक्ति पुलिस ने नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में फरार आरोपियों की सघन पतासाजी शुरू की।

https://jandharaasian.com/raipur-suicide-case-update/

आरोपीगण अपना मोबाइल बंद करके फरार हो गए थे, तो सक्ति पुलिस टीम ने आरोपीगणो की तलाश में कोरबा, चांपा, रायगढ़ उनके रिश्तेदारी और दोस्तो के यहां छापेमारी शुरू की, और मुखबिर को सक्रिय किया।घटना के आरोपी सज्जू खान के बारे में पुलिस को सुंदरगढ़ ओडिसा के एक गांव में छुपे होने की सूचना पर

,तत्काल एक टीम वहां रवाना की गई, जहां से पुलिस की टीम ने पता तलाश और काफी मेहनत के बाद सज्जू खान को पकड़ लिया।उल्लेखनीय है कि, आरोपी ने अपना हुलिया बदलने दाढ़ी बाल कटवा दिए थे, और छुपकर रह रहा था,

की कोई पहचान न ले।आरोपी सज्जू खान को वैधानिक करवाई के बाद न्यायालय पेश किया जाएगा।पुलिस अधिक्षक एम आर आहिरे ने आपराधिक और गुंडा तत्वों को चेतावनी दी है, की शहर में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी या अपराधिक घटना करने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा, और कठोर करवाई की जाएगी।

आरोपी सोहैल @सुज्जू खान पिता ईद मोहम्मद 19 वर्ष निवासी कंचनपुर को पकड़ने में थाना सक्ति के asi संजय शर्मा प्रधान आरक्षक अजय कुर्रे, मनोज जाना,सरजू सिदार ,हरिशंकर,आरक्षक प्रीतम सिदार,दीपक साहू, वेश जटवार, सेतराम पटेल,ज्वाला नेताम, जयनारायण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU