Cricketer Shahid Afridi : शाहिद अफरीदी ने एशिया कप को लेकर भारत की तारीफ की…और पाकिस्तान को लेकर कही हैरान करने वाली बात

Cricketer Shahid Afridi : शाहिद अफरीदी ने एशिया कप को लेकर भारत की तारीफ की...और पाकिस्तान को लेकर कही हैरान करने वाली बात

Cricketer Shahid Afridi : शाहिद अफरीदी ने एशिया कप को लेकर भारत की तारीफ की…और पाकिस्तान को लेकर कही हैरान करने वाली बात

 

Cricketer Shahid Afridi : क्या एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम? अगर नहीं तो क्या पाकिस्तान की टीम भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने से मना कर देगी? पाकिस्तान को कितना होगा नुकसान? इन सभी सवालों के पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने खुलकर जवाब दिए। एक पाकिस्‍तानी टीवी शो के दौरान उन्‍होंने कहा था कि

https://jandhara24.com/news/143123/womens-t20-world-cup/

Cricketer Shahid Afridi : पाकिस्‍तान की मौजूदा स्थिति इतनी ऊंची नहीं है कि वह कोई स्‍टैंड ले सके। वह खुद दुनिया के सामने इसलिए खड़ा होता है क्योंकि वह आर्थिक रूप से कमजोर है। इस दौरान उन्होंने भारत की तारीफ भी की और कहा कि आज भारत जो कुछ भी कह पा रहा है, उसने खुद को इस काबिल बना लिया है.

एशिया कप पर भारत के रुख पर अफरीदी ने कहा, ‘जब किसी देश के पैर जमीन पर नहीं होते हैं तो उसके लिए फैसला लेना इतना आसान नहीं होता। बहुत सी चीजें देखने के लिए। अगर भारत आंखें दिखा रहा है या ऐसी बात कर रहा है तो उन्होंने खुद को मजबूत किया है तभी यह कह पा रहे हैं.

Humar Chhattisgarh Party : हमर छत्तीसगढ़ पार्टी को मिलने लगा है भरपूर प्यार एवं समर्थन-गुप्ता

उन्होंने कहा, ‘आप मजबूत होइए और फिर अपना मन बनाइए। मुझे नहीं पता कि भारत एशिया कप में भाग लेगा या नहीं या पाकिस्तान भारत जाएगा या नहीं। लेकिन पाकिस्तान काउंसिल को कहीं न कहीं स्टैंड लेना होगा। ICC की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होनी चाहिए थी, ICC को कदम उठाना चाहिए था। लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड के आगे आईसीसी भी कुछ नहीं कर पाएगी.

शाहिद ने कहा, ‘मैं भी भावनात्मक रूप से कहूंगा कि जाने की जरूरत नहीं है। लेकिन ये फैसले बहुत सोच समझकर लिए जाते हैं। बहुत सी चीजें देखने के लिए। आपको अपनी वित्तीय प्रणाली देखने की जरूरत है। वर्तमान समय में आपकी स्थिति खराब है ऐसे में आप भावनात्मक रूप से कोई निर्णय नहीं ले सकते हैं।

अगर पाकिस्तान आगामी फीफा विश्व कप के लिए भारत नहीं आता है, तो उसे 30 मिलियन डॉलर का नुकसान होगा। इससे दक्षिण अफ्रीका को भी काफी फायदा होगा। उसे क्वालिफायर नहीं खेलना होगा और सीधे एंट्री मिलेगी। दूसरी तरफ भारत एशिया कप को पाकिस्तान के बजाय किसी और देश में कराने पर जोर दे रहा था। भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने से इनकार कर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU