cricket world cup क्रिकेट विश्वकप में भारत की जीत पर अमेठी के चाट विक्रेता खिलायेंगे फ्री चाट

cricket world cup

cricket world cup क्रिकेट विश्वकप में भारत की जीत पर अमेठी के चाट विक्रेता खिलायेंगे फ्री चाट

cricket world cup अमेठी ! देश में क्रिकेट को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखने को मिलती है और बात अगर विश्वकप की हो तो खुमार कितने चरम पर होता है इसकी एक बानगी अमेठी के एक चाट विक्रेता की घोषणा में नजर आ रही है जिसने आज खेले जाने वाले आईसीसी विश्वकप मुकाबले में भारत की जीत होने पर सभी लोगों को फ्री में चाट खिलाने की घोषणा कर दी है।

क्रिकेट के जबरदस्त फैन इस चाट विक्रेता ने शनिवार से ही बकायदा अपने ठेले पर फ्री का बोर्ड लगा दिया है।

cricket world cup चाट विक्रेता ने बताया कि हमारी इंडिया टीम विश्वकप फाइनल खेल रही है। हम चाहते हैं कि हमारी इंडिया टीम फाइनल मैच जीते हमारे इंडिया वाले बहुत खुश होंगे। हम भी बहुत खुश होंगे क्योंकि हम भी बहुत मैच खेलते थे। इस खुशी के पल में हम अपनी दुकान पर सोमवार के सुबह 10:30 बजे से जब तक हमारी दुकान में सामान रहेगा हम फ्री में सबको खिलायेंगे।

स्थानीय निवासी संदीप ने बताया कि जो इन्होने बोर्ड लगाया है। उसे देखकर हम बहुत खुश हैं। अगर हमारा इंडिया मैच जीतता है तो यह हम लोगों को फ्री में पूरा दिन चाट खिलाएंगे इनके लिए दिल से दुआ निकल रही है। स्थानीय दुकानदार देवी शंकर दुबे ने कहा हमारे अनुज मैच के बहुत शौकीन हैं। हम चाहते हैं कि हमारा इंडिया विश्वकप लाये। हमारा देश और आगे की तरक्की करे। हमारे अनुज ने जो सोचा है बहुत अच्छा है। हमारा देश जीते और ये हम सबको फ्री में चाट खिलायें।
chhattisgarh assembly elections महिला अधिकारियों ने निर्वाचन कार्य में बखूबी निभाया फर्ज़
cricket world cup आईसीसी विश्वकप 2023 मैच का मुकाबला रविवार को होगा। इस रोमांचकारी मैच का फाइनल मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। आईसीसी ने विश्वकप फाइनल के प्राइज मनी का एलान कर चुका है वही अमेठी के नवयुवक चाट विक्रेता ने भी भारतीय टीम के वर्ल्ड कप मैच जीतने पर चाट फ्री में खिलाने का एलान कर दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU