Constitution Day अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने पहली बार मनाया संविधान दिवस

Constitution Day

Constitution Day संविधान की शपथ ली गोडी में

4 नवंबर से तीन सूत्रीय मांगो को लेकर बैठे है धरने पर

Constitution Day नारायणपुर – नारायणपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के तोयामेटा में आज पहली बार अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने संविधान दिवस मनाया और अपनी आदिवासी गोड़ी बोली में संविधान की शपथ सैकड़ों ग्रामीणों ने ली पूरा अबूझमाड़ संविधान के नारों से गूंज उठा ।

Constitution Day अपनी पारंपरिक रीति- रिवाज के साथ संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के फोटो और संविधान की पुस्तक की पूजा अर्चना ग्रामीणों ने की और सभी ग्रामीण हाथ आगे कर भारत के सविधान की शपथ लेकर भारत के संविधान के अनुसार चलने की बात कही । वही ग्रामीणों ने कहा की संविधान के नियम के अनुसार हम अपनी मांगों को लेकर 4 नवंबर से धरने पर बैठे है और आज संविधान

Constitution Day बड़ी धूमधाम के साथ अपनी पारंपरिक रितिरीवाज के साथ मनाया और संविधान की शपथ अपनी आदिवासी गोड़ी बोली में ली। इस दौरान ग्रामीणों ने पहले संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की फोटो और संविधान की पुस्तक के साथ आंगा देव और झांसी की रानी , शहीद वीर गुंडाधार , शहीद बिरसा मुंडा , शहीद गेंदसिंह की पूजा अर्चना अपनी रितिरिवाज के साथ किया फिर शपथ लिया ।

Constitution Day  ग्रामीणों ने कहा कि अपनी तीन सूत्रीय मांगों नवीन पेशा कानून और वन संरक्षण अधिनयम 2022 रद्द करने और नवीन पुलिस कैंप नही खोलने जैसी मांगो को लेकर 4 नवंबर से बैठे हुए है आज संविधान दिवस पर आज संविधान की शपथ लेकर संविधान के तहत सरकार से अपनी मांग करने की बात कही ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU