Constitution Day अम्बिकापुर जिला कलेक्टोरेट एवं विभिन्न शासकीय कार्यालयों में मनाया गया संविधान दिवस

Constitution Day

हिंगोरा सिंह

Constitution Day संविधान की प्रस्तावना का किया गया पाठन, राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सुरक्षित रखने ली गई शपथ

 

Constitution Day

 

Constitution Day अम्बिकापुर !   संविधान दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) का पालन किया गया। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में भी भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पालन कर शपथ ली गई।

Constitution Day गौरतलब है कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। डॉ. अम्बेडकर भारतीय संविधान के प्रारूप निर्माण समिति के अध्यक्ष थे और भारतीय संविधान को 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मर्पित किया गया है।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर ने संविधान में प्रदत्त अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए कहा कि भारतीय संविधान में सामाजिक, आर्थिक न्याय, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म एवं समता आदि के अधिकार प्रदान किए गए हैं। हमें राष्ट्र की एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध रहना चाहिए।

Helth Big News : सर्दियों में  हो रही है खुजली तो जानें क्या करें, एक्सपर्ट के अनुसार

Constitution Day संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री जे.आर शतरंज, वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी श्री अनिल सिन्हा, सहित जिला कलेक्टोरेट कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU