Congress Committee Business Cell : किसान हितैषी है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार : कोठारी

Congress Committee Business Cell :

Congress Committee Business Cell : किसान हितैषी है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार : कोठारी

Congress Committee Business Cell : राजनांदगांव। जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी व सचिव सतीश कोठारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किसानों को सुविधा मुहैया कराने हेतु लगातार किसानों के हित में कार्य हो रहे हैं। इसी वजह से पूरे देश के किसानों को लुभा रहा है छत्तीसगढ़ मॉडल, डोंगरगांव ब्लॉक के पेंडरवानी में किसान सम्मान समारोह में प्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष रामविलास साहू, जिला अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मदन साहू, क्रांति बंजारे, पंकज बाँधव की उपस्थिति में किसान संग गोठ-बात उन्नत किसान भाइयों का सम्मान एवं किसान रथ की शुरुवात हुई, यह रथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सार्थक योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगा।

Congress Committee Business Cell 

कोठारी ने आगे कहा कि जिला किसान कांग्रेस के नेतृत्व मे शुरू हुई। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की महती योजनाओं को अवगत कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि किसान हितैषी छत्तीसगढ़ की सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान किसानों को सरकार की सुविधा मुहैया कराने लगातार किसानों के हित में कार्य कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के द्वारा हर वर्ग जैसे किसान, आदिवासी एवं बेरोजगारों के हित में निरंतर कार्य हो रही है।

Congress Committee Business Cell 

 

जिले में कृषि व्यापार से जुड़े  कोठारी ने कहा देश में महंगाई आज चरम सीमा पर जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से किसान खुशहाल एवं आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है। साथ ही महिलाओं आदिवासियों और युवाओं के साथ निरंतर न्याय हुआ है, कोठारी ने कहा अगर केंद्र सरकार जनता की हितैषी है तो महंगाई पर रोक लगावे और युवाओं को रोजगार देने पर निरंतर काम करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष सफदर खान, सरपंच जीवन लाल पटेल, ओमप्रकाश साहू सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU