Collector Nupur Rashi Panna : कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमलोगों की समस्याएं

Collector Nupur Rashi Panna :

Collector Nupur Rashi Panna : आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

जनदर्शन में कुल 54 आवेदन हुए प्राप्त

 

Collector Nupur Rashi Panna : सक्ती ! कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कलेक्टर कार्यालय में जिले के विभिन्न दूर दराज के क्षेत्रों से आए आमलोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 54 आवेदन प्राप्त हुए है।

जनदर्शन में विकासखंड मालखरौदा के ग्राम पिहरीद निवासी श्री चंद्रिका प्रसाद साहू ने प्रधानमंत्री आवास के चौथा किस्त प्राप्त नहीं होने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का तीन किस्त की राशि प्राप्त हो चूकी है और चौथे किस्त कि राशि नहीं मिली है लेकिन जनपद पंचायत मालखरौदा के आवास शाखा से पता करने पर वहां के अधिकारी द्वारा बताया गया कि चौथी किस्त कि राशि उनके इलाहाबाद बैंक मालखरौदा के खाता में जमा कर दी गई है और खाते से राशी का आहरण भी किया गया है।

Collector Nupur Rashi Panna : जब कि मेरे द्वारा कोई भी राशि नहीं निकाला गया है। इसी प्रकार आज हसौद तहसील के ग्राम अमलीडीह निवासी राम प्रसाद मनहर ने आधार कार्ड अपडेट कराने एवं शिक्षा दिलाने के संबंध में पहुंचे, अड़भार तहसील के ग्राम कर्रागांव निवासी रोहित कुमार लहरे ने किसान सम्मान निधि का राशि दिलाने के संबंध में, हसौद तहसील ग्राम झरप निवासी मिलाराम टंडन पिता बोधराम द्वारा स्थगन आदेश निरस्त करके अभिलेख दुरस्त कराने का आवेदन लेकर पहुंचे, डभरा तहसील के ग्राम धमनीपाली निवासी अजब लाल पिता कामता प्रसाद ने जमीन डुबान की मुआवजा राशि प्रदान कराने के संबंध में,

सक्ती तहसील के ग्राम नवापारा कला के रमेश कुमार पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिलाने के संबंध में, सक्ती तहसील के ग्राम जेठा की गायत्री बाई द्वारा धान का बोनस राशि नहीं मिलने के संबंध में आवेदन सहित अन्य विभिन्न ग्रामीणों द्वारा राजस्व, आर्थिक सहायता, आवास, रोजगार प्रदाय, पेंशन भुगतान, भूमि विवाद, राशन कार्ड, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागो को प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

 

Congress Raj : कांग्रेसीराज में ड्राइवर से डिप्टी कलेक्टर तक का रेट फिक्स, नहीं करेंगे नियमितीकरण,जनघोषणा पत्र मात्र छलावा- संजय पाण्डेय, देखिये VIDEO

उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU