Collector Jandarshan में अपनी समस्या-शिकायतों को लेकर पहुंचे लोग, हुआ त्वरित निराकरण

Collector Jandarshan

Collector Jandarshan जनदर्शन में समस्या-शिकायतों संबंधी मिले 54 आवेदन

Collector Jandarshan धमतरी /शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्या एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर आज डिप्टी कलेक्टर रामकुमार कृपाल ने आज दूर-दराज से आये ग्रामीणों की समस्या-शिकायतों संबंधी आवेदन लिये। जनदर्शन सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कलेक्टोरेट में आयोजित हुआ।

Three Tier Panchayat By Election 2023 : 3 सरपंच एवं 48 पंच के पदो पर मतदान करवाने दल हुए रवाना

इसमें जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी समस्या-शिकायतों के संबंध में कुल 54 आवेदन दिये। जनदर्शन में मुख्यतः राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में डिवाइडर खुलवाने, भूमि निवारण, सड़क निर्माण, वन, अवैध निर्माण, पशु शेड, मुआवजा राशि सहित अन्य मंाग एवं शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से अधिकांश आवेदनों का निराकरण तत्काल किया गया और शेष प्रकरणों के लिए समय सीमा दी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU